डेविड-शेफर्ड ने मुंबई को 234 तक पहुंचाया

Last Updated 07 Apr 2024 05:39:36 PM IST

टिम डेविड (नाबाद 45) और रोमारियो शेफर्ड (नाबाद 39) ने आखिरी 5 ओवरों में गजब की आतिशी बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को दिल्ली कैप्टिल्स के खिलाफ आईपीएल के 20वें मैच में रविवार को 5 विकेट पर 234 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया।


डेविड-शेफर्ड ने मुंबई को 234 तक पहुंचाया

दिल्ली का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला मुंबई की पारी के अंत तक जाते जाते सही साबित नहीं हुआ। डेविड और शेफर्ड ने आखिरी पांच ओवरों में दिल्ली के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए कुल 96 रन बटोरे। डेविड ने 21 गेंदों में नाबाद 45 रन में 2 चौके और 4 छक्के लगाए, जबकि शेफर्ड ने मात्र 10 गेंदों में नाबाद 39 रन में 3 चौके और 4 छक्के लगाए।

शेफर्ड ने एनरिक नार्किया के पारी के आखिरी ओवर में चार छक्के और दो चौके उड़ाते हुए कुल 32 रन बटोरे, जिससे यह इस टूर्नामेंट का सबसे महंगा ओवर बन गया।

मुंबई को रोहित शर्मा औऱ ईशान किशन ने 7 ओवर में 80 रन जोड़कर तूफानी शुरुआत दी। रोहित मात्र 1 रन से अपने अर्धशतक से चूक गए लेकिन उन्होंने 27 गेंदों पर 49 रन की पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए। ईशान ने भी अपने हाथ पूरी तरह खोलते हुए 23 गेंदों पर 42 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए। दोनों ओपनर को लेफ्ट ऑर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने पवेलियन भेजा।

लंबे समय से चोट के कारण बाहर चल रहे सूर्यकुमार यादव की वापसी यादगार नहीं रही। वह मात्र दो गेंदों में खाता खोले बिना नार्किया का शिकार बन गए। कप्तान हार्दिक पांड्या ने धीमी गति के साथ बल्लेबाजी की और 33 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के के सहारे 39 रन बनाकर नार्किया का दूसरा शिकार बन गए। तिलक वर्मा 6 रन बनाकर खलील अहमद की गेंद पर ऑउट हुए। लेकिन इसके बाद डेविड और शेफर्ड ने चौके-छक्के उड़ाते हुए न केवल मुंबई को 200 के पार पहुंचाया बल्कि 234 के मजबूत स्कोर तक भी पहुंचा दिया।

दिल्ली की तरफ से नार्किया ने 4 ओवर में 65 रन लुटाकर 2 विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल को 35 रन पर दो विकेट मिले। खलील अहमद के हिस्से में 39 रन पर एक विकेट आया।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment