ICC ODI World Cup 2023, ENG vs NED: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का लिया निर्णय, प्लेइंग इलेवन में ये खिलाड़ी खेलेंगे

Last Updated 08 Nov 2023 11:07:25 AM IST

ICC ODI World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप 2023 के 40वें मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। बता दें कि इंग्लैंड इस विश्व कप में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन कर खिताबी दौड़ से बाहर हो चुकी है। इंग्‍लैंड ने टीम में ब्रूक और एटिकसन की टीम में वापसी की है, जबकि लिविंगस्‍टन और वुड को बाहर किया गया है।


इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का लिया निर्णय, प्लेइंग इलेवन में ये खिलाड़ी खेलेंगे

पिच रिपोर्ट : शेन वॉटसन ने कहा कि पिच बहुत सख्‍त है, बल्‍लेबाजों को यहां पर अधिक मदद मिलेगी। तेज गेंदबाजों को यहां पर अतिरिक्‍त उछाल मिल सकता है।

गत चैंपियन इंग्लैंड (England) की टीम अगर बुधवार को जब नीदरलैंड (Netherlands) के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसके सामने जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने की दौड़ में बने रहने की चुनौती होगी।

दोनों ही टीमें आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर है। इंग्लैंड शनिवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टूर्नामेंट के दौरान बताया कि मेजबान पाकिस्तान के अलावा विश्व कप की शीर्ष सात टीमें 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करेंगी।

टीम इस प्रकार हैं

अंक तालिका इस प्रकार है

सुरेन्द्र देशवाल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment