World Cup : एंजेलो मैथ्यूज 'Time Out' पर आउट होने वाले पहले क्रिकेटर बने
Last Updated 06 Nov 2023 05:26:22 PM IST
श्रीलंका के ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज सोमवार को अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप 2023 मैच के दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 'टाइम आउट' पर आउट होने वाले पहले क्रिकेटर बन गए।
![]() World Cup : एंजेलो मैथ्यूज 'Time Out' पर आउट होने वाले पहले क्रिकेटर |
एंजलो मैथ्यूज टाइम आउट हो गए हैं। वे क्रीज पर बॉल खेलने के लिए तैयार थे, लेकिन पहनते समय उनके हेलमेट का स्ट्रेप टूट गया। ऐसे में उन्होंने दूसरा हेलमेट मंगाया और बॉल खेलने में देरी हो गई।
इस बीच शाकिब ने 'टाइम-आउट' की अपील की। मैथ्यूज और बांग्लादेश टीम के साथ बातचीत के बाद ऑन-फील्ड अंपायरों ने श्रीलंकाई बल्लेबाज को 'टाइम आउट' घोषित कर दिया।
एमसीसी के नियमों के अनुसार बल्लेबाज को आखिरी विकेट गिरने के 3 मिनट के अंदर बॉल खेलने को तैयार होना पड़ता है। ऐसा नहीं होने पर फील्ड अंपायर अपील पर आउट दे सकता है।
| Tweet![]() |