एमर्जिंग एशिया कप : खिताब के लिए आज उतरेगी भारतीय टीम, पाक से सामना

Last Updated 23 Jul 2023 09:49:44 AM IST

अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाली भारत ए की टीम अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान ए के खिलाफ रविवार को यहां होने वाले एमर्जिंग एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी।


एमर्जिंग एशिया कप : खिताब के लिए आज उतरेगी भारतीय टीम, पाक से सामना

भारत और पाकिस्तान के बीच मैचों में किसी को जीत का प्रबल दावेदार कहना मुश्किल होता है लेकिन भारतीय टीम की फॉर्म को देखते हुए उसे इस मैच में जीत का दावेदार माना जा रहा है।

भारतीय टीम इस मैच में इसलिए भी बढे मनोबल के साथ उतरेगी क्योंकि उसने लीग चरण में पाकिस्तान को हराया था। भारतीय खिलाड़ियों को हालांकि अति आत्मविश्वास से बचना होगा जिसके कारण बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में एक समय टीम मुश्किल में दिख रही थी।

बांग्लादेश के खिलाफ आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम 211 रन पर आउट हो गई थी। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई तथा 18वें ओवर तक उसका स्कोर एक विकेट पर 94 रन था।

इसके बाद भारतीय स्पिनरों निशांत सिंधू और मानव सुतार ने शानदार गेंदबाजी करके बांग्लादेश को 160 रन पर आउट कर दिया।

भारत की इस जीत में कप्तान यश धुल की 66 रन की महत्वपूर्ण पारी तथा शानदार क्षेत्ररक्षण का भी अहम योगदान रहा। भारत के अधिकतर खिलाड़ियों ने अभी तक योगदान दिया है और वह पाकिस्तान के खिलाफ अपने इस प्रदर्शन को जारी रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

भाषा
कोलंबो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment