IPL 2023 : दिल्ली कैपिटल्स को हरा, चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में

Last Updated 21 May 2023 07:09:04 AM IST

रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और डेवोन कॉन्वेय (Devon Conway0 के बीच पहले विकेट के लिए 87 गेंद में 141 रन की साझेदारी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के आखिरी लीग मैच में शनिवार को 77 रन की बड़ी जीत से प्लेऑफ में स्थान बना लिया।


दिल्ली : अर्धशतकीय पारी के दौरान स्ट्रोक खेलते चेन्नई सुपर किंग्स के रुतुराज गायकवाड।

टीम की जीत में उसके गेंदबाजों दीपक चाहर, महीश थीकक्षाणा और मथीशा पथिराना ने भी महत्वपूर्ण निभाई।

चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 223 रन बनाये। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 146 रन ही बना सकी।

दिल्ली की टीम पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चूकी थी। उसके लिए जीत से सीजन का समापन करने का बेहतरीन मौका था, लेकिन टीम नौवें स्थान पर ठहर गयी। कप्तान डेविड वार्नर ने पूरे सीजन में शानदार बल्लेबाजी की और अंतिम लीग मैच में अर्धशतक जड़ दिया। इसके बावजूद दिल्ली की टीम संघर्ष भी नहीं कर पाई। वार्नर ने 58 गेंदों पर सात चौके और पांच छक्के की मदद से 86 रन बनाये। बाकी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सके। वार्नर सातवें विकेट के रूप में 19वें ओवर में 144 रन के कुल स्कोर पर आउट हुए। चेन्नई की ओर से दीपक चाहर ने तीन और श्रीलंका गेंदबाज ठीकक्षाणा और पथिराना ने दो विकेट हासिल किये।

इससे पहले  चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो उनके सलामी बल्लेबाजों ने सही साबित कर दिखाया। दोनों ने दिल्ली के किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा और पहले ही ओवर से तेजी से रन बनाने का सिलसिला शुरू किया। गायकवाड़ 50 गेंद में तीन चौकों और सात छक्कों की मदद से 79 रन बनाकर आउट हुए जबकि कोंवे ने 52 गेंद में 87 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल थे। धोनी के आखिरी आईपीएल की अटकलों के बीच उन्हें खेलते देखने के लिए मैदान में भारी संख्या में पीली जर्सी पहने दर्शक जुटे। दोपहर का मैच और गर्मी के बावजूद दर्शकों के उत्साह में कोई कमी नहीं थी और चेन्नई के बल्लेबाजों के हर शॉट पर स्टेडियम शोर से गूंज उठता। दूसरे ओवर में गायकवाड़ ने ललित यादव को चौका और कोंवे ने छक्का लगाकर 13 रन ले डाले।

अनुभवी स्पिनर अक्षर पटेल का स्वागत गायकवाड़ ने चौथे ओवर में छक्के के साथ ही किया । चेतन सकारिया ने हालांकि छठे ओवर में सिर्फ दो रन ही दिये और पावरप्ले के छह ओवर में चेन्नई का स्कोर बिना किसी नुकसान के 52 रन था। चेन्नई के सौ रन 68 गेंद में बने और गायकवाड़ ने 12वें ओवर में कुलदीप यादव को लगातार तीन छक्के जड़कर इस आंकड़े को छुआ। इस ओवर में 20 रन बने । खलील अहमद 14वें ओवर में गेंदबाजी के लिए लौटे और कोंवे ने उन्हें डीप मिडविकेट पर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया।

चेन्नई सुपर किंग्स :
रुतुराज गायकवाड़ का रोसोयू बो सकारिया      79
डेवोन कोंवे का अमन बो नॉर्किया     87
शिवम दुबे का ललित बो खलील     22
एमएस धोनी नाबाद     05
रविंद्र जडेजा नाबाद     20
अतिरिक्त :     10
कुल : (20 ओवर में तीन विकेट पर)     223
विकेट पतन : 1/141, 2/195, 3/195
गेंदबाजी : खलील  अहमद 4-0-45-1, ललित यादव 2-0-32-0, अक्षर पटेल 3-0-32-0, एनरिक नॉर्किया 4-0-43-1, चेतन सकारिया  4-0-36-1, कुलदीप  यादव 3-0-34-0

दिल्ली कैपिटल्स :
पृथ्वी शॉ  का रायुडू बो तुषार    05
डेविड वार्नर का रुतुराज बो पथिराणा    86
फिलिप साल्ट का रहाणो बो चाहर    03
रिली रोसुयू बो चाहर    00
यश धुल का तुषार बो जडेजा    13
अक्षर पटेल का रुतुराज बो चाहर    15
अमन हाकिम खान का मोइन बो पथिराना    02
ललित यादव का मोइन बो थीकक्षाणा    06
एनरिका नॉर्किया नाबाद    00
कुलदीप यादव पगबाधा बो थीकक्षाणा    00
चेतन सकारिया नाबाद    00
अतिरिक्त :      11
कुल :  (20 ओवर में नौ विकेट पर)     146
विकेट पतन : 1/5, 2/26, 3/26, 4/75, 5/109, 6/।31, 7/144, 8/146, 9/146
गेंदबाजी :  दीपक चाहर 4-0-22-3, तुषार देशपांडे 4-0-26-1, महीश थीकक्षाणा 4-1-23-2, रविंद्र जडेजा 4-0-50-1, मथीशा पथिराना 4-0-22-2

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment