भारत के लिए वनडे में पहला चौका जड़ने वाले सुधीर नाईक का निधन, BCCi ने जताया दुख

Last Updated 06 Apr 2023 12:20:16 PM IST

भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेट सुधीर नाईक का बुधवार को निधन हो गया। वो 78 साल के थे।


भारत की तरफ से तीन टेस्ट और तीन वनडे खेलने वाले नाइक का बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया था। वह 78 साल के थे और उनके परिवार में एक बेटी है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को पूर्व सलामी बल्लेबाज सुधीर नाइक के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके क्रिकेट के प्रति जुनून के कारण कई क्रिकेटरों का करियर बना और वह आगे भी भावी क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा बने रहेंगे।

बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा,‘‘सुधीर नाइक के निधन से हमें गहरा दुख हुआ है। खेल के प्रति दशकों में उनका योगदान उन सभी को प्रेरित करेगा जो इस खेल को अपनाना चाहते हैं।’’

मुंबई ने 1970-71 में नाइक की अगुवाई में रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा,‘‘ सुधीर नाइक के निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। यह बहुत बड़ा नुकसान है। मैं उनके परिवार, मित्रों और मुंबई क्रिकेट संघ में प्रत्येक के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’

उन्होंने कहा,‘‘ नाइक वास्तव में क्रिकेट के प्रति जुनूनी थे और उन्होंने एक क्रिकेटर, कोच, क्यूरेटर और प्रशासक के रूप में इस खेल की सेवा की। किसी खिलाड़ी की प्रतिभा पर उनकी पैनी नजर रहती थी और उन्होंने कई क्रिकेटरों का करियर संवारा।’’
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment