टेस्ट रैंकिंग : अश्विन दूसरे स्थान पर पहुंचे, जडेजा शीर्ष 10 में

Last Updated 23 Feb 2023 07:33:23 AM IST

भारत के रविचंद्रन अश्विन बुधवार को जारी ताजा आईसीसी पुरुष टेस्ट खिलाड़ी रैंकिंग में एक पायदान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए जबकि रविंद्र जडेजा सात पायदान के लाभ से शीर्ष 10 गेंदबाजों में शामिल हुए।


टेस्ट रैंकिंग : अश्विन दूसरे स्थान पर पहुंचे, जडेजा शीर्ष 10 में

जडेजा नई दिल्ली में आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 10 विकेट चटकाने के बाद नौवां स्थान हासिल करने में सफल रहे। वह सितम्बर 2019 के बाद पहली बार शीर्ष 10 में पहुंचे हैं।

चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शीर्ष 10 में शामिल एक अन्य भारतीय गेंदबाज हैं, वह पांचवें स्थान पर काबिज हैं। इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन सूची में शीर्ष पर हैं लेकिन आस्ट्रेलियाई कपतान पैट क¨मस दो पायदान के नुकसान से तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

अक्षर पटेल अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत ऑलराउंडर सूची में शीर्ष पांच में शामिल हो गए जिसके शीर्ष पर जडेजा और अश्विन मौजूद हैं।

आस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर बरकरार हैं जिनके बाद स्टीव स्मिथ दूसरे और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम तीसरे स्थान पर हैं।

भाषा
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment