दूसरा टेस्ट, भारत ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया, जीती 2-0 से सीरीज

Last Updated 25 Dec 2022 10:48:38 AM IST

ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के बेहद रोमाचंक मुकाबले में बांग्लादेश को तीन विकेट से हरा दिया।


श्रेयस अय्यर और अश्विन की शानदार बल्लेबाजी

रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर के बीच 71 रनों की शानदार नाबाद साझेदारी की बदौलत शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में रविवार को भारत ने बांग्लादेश को तीन विकेट से हरा दिया।

चौथे दिन, भारत को जीत के लिए छह विकेट रहते हुए 100 रन चाहिए थे। लेकिन शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने पहले घंटे में तीन विकेट लेकर भारत को 74/7 पर लाकर परेशानी में डाल दिया। पिच स्पिनरों को बड़ी सहायता दे रही थी, जिससे भारत के लिए बैटिंग करना कठिन हो गया।

लेकिन अश्विन और अय्यर, भारत की अंतिम-मान्यता प्राप्त बल्लेबाजी जोड़ी, ने ठोस बचाव किया और फिर अंत में मेहमान टीम ने 2-0 से टेस्ट सीरीज जीत ली। अश्विन 42 और अय्यर 29 रन बनाकर नाबाद रहे।

संक्षिप्त स्कोर: बांग्लादेश ने 73.5 ओवर में 227 और 70.2 ओवर में 231 रन। भारत 86.3 ओवर में 314 और 47 ओवर में 145/7 (रविचंद्रन अश्विन 42 नाबाद, अक्षर पटेल 34; मेहदी हसन मिराज 5/63, शाकिब अल हसन 2/50।

 

 

आईएएनएस
ढाका


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment