T20 World Cup 2022 Prize Money: चैंपियन बनने के बाद इंग्लैंड पर पैसों की बारिश, टीम इंडिया भी खाली हाथ नहीं

Last Updated 14 Nov 2022 01:11:15 PM IST

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की चैम्पियन टीम इंग्लैंड को ईनामी राशि के तौर पर करोड़ों रुपये मिले हैं। उपविजेता टीम पाकिस्तान पर भी पैसों की बारिश हुई है। यही नहीं सेमीफाइनल मुकाबले में हार के बावजूद टीम इंडिया को भी बंपर राशि मिली।


जोस बटलर की इंग्लैंड टीम को रविवार को खचाखच भरे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आईसीसी टी20 विश्व कप में खिताबी जीत के बाद पाकिस्तान को हराने के लिए 16 लाख डॉलर की बड़ी राशि मिलेगी। शोपीस इवेंट एमसीजी में इंग्लैंड ने अपना दूसरा टी20 विश्व कप जीत कर 5.6 मिलियन अमरीकी डॉलर के पुरस्कार का दावा किया।

आईसीसी के अनुसार, बटलर के विजयी पक्ष को सबसे अधिक राशि मिलेगी, सभी 16 टीमों को ऑस्ट्रेलिया में उनके प्रयासों के लिए पे-आउट के साथ पुरस्कृत किया जाएगा।

उपविजेता पाकिस्तान को (8,00,000 अमरीकी डॉलर), जबकि सेमीफाइनल में हारने वाले दो खिलाड़ी- भारत और न्यूजीलैंड - प्रत्येक को 4,00,000 अमरीकी डॉलर मिलेंगे।

सुपर 12 चरण से बाहर होने वाली आठ टीमों में से प्रत्येक को 70,000 अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। आईसीसी मेन्स टी20 वल्र्ड कप 2021 में पिछले साल की तरह, सुपर 12 चरण में 30 मैचों में से प्रत्येक मैच में जीत की राशि 40,000 डॉलर मिलेगी।

जिन चार टीमों को पहले दौर में बाहर कर दिया गया था वे, संयुक्त अरब अमीरात, स्कॉटलैंड, नामीबिया और वेस्टइंडीज हैं। प्रत्येक को 40,000 अमरीकी डॉलर मिलेंगे, लेकिन प्रत्येक पक्ष को प्रत्येक जीत के लिए अतिरिक्त 40,000 अमरीकी डॉलर भी प्राप्त होंगे, जो उन्होंने पहले दौर में जीत हासिल की थी।

आईएएनएस
मेलबर्न


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment