योगी ने किया ‘दिव्यांग टी-20 कप’ क्रिकेट का उद्घाटन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज भारत के प्रत्येक नागरिक को बिना भेदभाव के शासन योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
![]() उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘दिव्यांग टी-20 कप’ क्रिकेट का उद्घाटन किया। |
उनकी सरकार ने दिव्यांगजनों की पेंशन को बढ़ाने का कार्य किया, जिसके फलस्वरूप आज प्रदेश में 10 लाख से अधिक दिव्यांगजनों को 12 हजार रुपये सालाना मासिक पेंशन के रूप में मिल रही है। योगी ने ये बातें यहां भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित ‘सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग टी-20 कप’ क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर कही।
अपने संबोधन में योगी ने कार्यक्रम की ब्रांड एम्बेसडर पद्मश्री, खेल रत्न और अजरुन पुरस्कार से अलंकृत दिव्यांग एथलीट दीपा मलिक का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह लाखों लोगों की प्रेरणा हैं। इस दौरान योगी ने क्रिकेट के बल्ले पर भी हाथ आजमाये। उन्होंने दिव्यांग खिलाड़ियों से उनका हाल जाना।
इंडियन बैंक द्वारा अपने व्यावसायिक भागीदारों के साथ देश के दिव्यांग क्रिकेटरों के लिए इस सबसे बड़े टूर्नामेंट को प्रायोजित किया गया है। इस सात दिवसीय प्रतिस्पर्धा में देश भर से दिव्यांग क्रिकेटरों की 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग कप टी-20 के दूसरे संस्करण के उद्घाटन के अवसर पर इंडियन बैंक एकादश टीम, 12 विकप विजेता खिलाड़ियों और पार्टनर एकादश टीम के बीच एक एक्ज़ीबिशन मैच का आयोजन किया गया।
इंडियन बैंक के एमडी एवं सीईओ एस एल जैन ने इस इस मेगा टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि खिलाड़ियों के उत्साह और प्रदेश की जनता एवं क्रिकेट प्रशंसकों से खिलाड़ियों को मिल रहे व्यापक समर्थन को देख कर उन्हें बेहद प्रसन्नता हो रही है।
उन्होंने कहा कि इंडियन बैंक के प्रयासों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का समर्थन हमेशा मिला है और आज उनकी उपस्थिति से देश भर के दिव्यांग खिलाड़ी आह्लादित हैं। दिव्यांग खिलाड़ियों के उत्साहवर्द्धन के लिए उन्होंने खेल व युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव के प्रति आभार प्रकट किया।
| Tweet![]() |