टी20 विश्व कप : बंगलादेश ने जिम्बाब्वे को रोमांचक मुकाबले में 3 रन से हराया

Last Updated 30 Oct 2022 01:27:49 PM IST

नजमुल हुसैन शांतो (71) की शानदार अर्धशतकीय पारी और तस्कीन अहमद (19 रन पर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी से बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को टी20 विश्व कप के सुपर 12 ग्रुप दो मैच में रविवार को रोमांचक अंदाज में तीन रन से हरा दिया।


टी20 विश्व कप : बंगलादेश की जिम्बाब्वे पर तीन रन से रोमांचक जीत

बांग्लादेश ने 20 ओवर में सात विकेट पर 150 रन बनाये जबकि जिम्बाब्वे की टीम आठ विकेट पर 147 रन ही बना सकी। बांग्लादेश तीन मैचों में दूसरी जीत के साथ ग्रुप में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। दूसरी तरफ जिम्बाब्वे को तीन मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा है और वह ग्रुप में चौथे स्थान पर है।

तस्कीन अहमद को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

क्या कमाल का मैच रहा है यह, मुजराबानी की ब्लेसिंग भी जिम्बाब्वे के काम नहीं आ सकी और आखिरकार वे तीन रन से यह रोमांचक मुकाबला हार गए। आखिरी ओवर तक जिम्बाब्वे की मैच पर पकड़ थी लेकिन वह शाकिब अल हसन का एक रन आउट था जिसने मैच का पासा पलट दिया।

बांग्लादेश के लिए सबसे अहम काम उनके तेज गेंदबाजों तस्कीन अहमद (तीन विकेट) और मुस्तफिजुर रहमान (दो विकेट) ने किया। इससे पहले मुजराबानी ने बांग्लादेश को दो झटके देकर उनकी मुश्किल बढ़ा दी थी लेकिन नजमुल हुसैन शांतो का अहम अर्धशतक बांग्लादेश के काम आ गया। नजमुल हुसैन शांतो ने 55 गेंदों पर 71 रन में सात चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान शाकिब अल हसन ने 23 और अफिफ हुसैन ने 29 रनों का योगदान दिया।



जिम्बाब्वे की तरफ से शॉन विलियम्स ने 42 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 62 रन बनाये लेकिन उनके रन आउट होने के बाद से बांग्लादेश ने मैच में वापसी कर ली। रायन बर्ल ने 25 गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाये।

आईएएनएस
ब्रिस्बेन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment