टी20 वर्ल्ड कप : नामीबिया ने किया बड़ा उलटफेर, श्रीलंका को 55 रन से हराया
टी20 विश्व कप के ग्रुप ए के पहले मैच में नामीबिया क्वालिफाइंग राउंड के मुकाबले में बड़ा उलटफेर करते हुए श्रीलंका को 55 रनों से हरा दिया।
![]() जेन फ्रीलिंक |
नामीबिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 163 रन बनाए।
श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने श्रीलंका के सामने 164 रन का लक्ष्य रखा। खराब शुरुआत से उबरते हुए नामीबिया ने आखिरी पांच ओवरों में 68 रन बनाए। जेजे स्मिट और जैन फ्रीलिंक ने शानदार बल्लेबाजी की।
इस मैच में नामीबिया ने तीन विकेट 35 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। फ्रीलिंक ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए और 31 रन की पारी खेली। श्रीलंका के लिए प्रमोद मदुशन ने दो विकेट लिए।
बाकी सभी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।
नामीबिया के बल्लेबाज जेन फ्रीलिंक आखिरी गेंद पर रन आउट हुए, उन्होंने सर्वाधिक 28 गेंदों में 44 रन बनाए।
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने श्रीलंका के सामने 164 रन का लक्ष्य दिया। परन्तु, श्रीलंकाई टीम 19 ओवर में ही 108 रन बनाकर ढेर हो गयी। श्रीलंका को सुपर 12 में जगह बनाने के लिए बाकी सभी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
श्रीलंका की बल्लेबाजी इस मैच में लड़खड़ाती हुई नजर आई। कहीं भी ऐसा नहीं लगा कि कोई बल्लेबाज नामीबिया के गेंदबाजों पर हावी हो रहा हो। श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा 29 रन कप्तान शनाका ने बनाए। वहीं, नामीबिया के लिए डेविड वीसा, बर्नार्ड, शिकोंगो और फ्रीलिंक ने दो-दो विकेट लिए।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
श्रीलंकाः पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, धनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका, महेश थीक्षाना।
नामीबियाः स्टीफन बार्ड, डेविड विसे, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, जे जे स्मिट, जान फ्रीलिंक, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), दीवान ला कॉक, माइकल वैन लिंगेन, बर्नार्ड शोल्ट्ज, बेन शिकोंगो।
| Tweet![]() |