आगामी टी-20 विश्व कप के लिए चोटिल बुमराह की जगह शमी भारतीय टीम में शामिल

Last Updated 15 Oct 2022 08:42:20 AM IST

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आस्ट्रेलिया में आगामी टी-20 विश्व कप के लिए चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह भारतीय टीम में शामिल किया।


बुमराह की जगह शमी भारतीय टीम में

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने विज्ञप्ति में कहा, ‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने भारत की आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को शामिल किया। शमी आस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और ब्रिसबेन में अभ्यास मैचों से पहले टीम से जुड़ेंगे।’

शमी को बुमराह की जगह मुख्य टीम में शामिल किया जाएगा, इसकी खबर पीटीआई ने पिछले महीने दे दी थी। मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को ‘बैकअप’ खिलाड़ी चुना गया और वे जल्द ही आस्ट्रेलिया रवाना होंगे। टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक खेला जाएगा। बुमराह पीठ की चोट के कारण अनिश्चित समय तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हो गए हैं। शमी ने अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच संयुक्त अरब अमीरात में आईसीसी टी-20 विश्व कप के पिछले चरण के दौरान खेला था।

शमी आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर छह टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलना था लेकिन वह कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए थे जिससे उन्हें पृथकवास में रहना पड़ा। वापसी में उन्हें अपनी फिटनेस साबित करनी पड़ी और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ने उनकी आस्ट्रेलिया यात्रा को मंजूरी दी। शमी ने 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 18 विकेट हैं।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment