36 साल के हुए रविचंद्रन अश्विन, BCCI ने गिनायीं उपलब्धियां

Last Updated 17 Sep 2022 12:31:39 PM IST

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन शनिवार को 36 साल के हो गए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें बधाई दी है।


36 साल के हुए अश्विन (फाइल फोटो)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें बधाई देते हुए स्टार ऑफ स्पिनर की उपलब्धियां गिनायीं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

अश्विन को अक्टूबर-नवम्बर में ऑस्ट्रेलिया में होने विश्व कप के लिए भारतीय टी20 टीम में शामिल किया गया है। उनके साथ टीम में दो और स्पिनर अक्षर पटेल तथा युजवेंद्र चहल हैं।

बीसीसीआई ने अश्विन को अपने सन्देश में लिखा, "255 अंतर्राष्ट्रीय मैच, 659 अंतर्राष्ट्रीय विकेट और 3799 अंतर्राष्ट्रीय रन , टेस्ट में टीम इंडिया के लिए दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज, 2011 आईसीसी विश्व कप और 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता अश्विन को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई।"


इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स, जिसके लिए अश्विन इस सत्र में चहल के साथ खेले, ने ट्वीट किया, "ऐश अन्ना को जन्मदिन की बधाई।"

 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment