महिला टी-20 चैलेंज : सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को 49 रन से हराया

Last Updated 24 May 2022 05:19:07 AM IST

तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर के 12 रन देकर चार विकेट की मदद से सुपरनोवाज ने महिला टी-20 चैलेंज के पहले मैच में सोमवार को ट्रेलब्लेजर्स को 49 रन से हरा दिया।


महिला टी-20 चैलेंज : सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को 49 रन से हराया

वस्त्राकर ने ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना (34), सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज (18), सोफिया डंकली (एक) और सलमा खातून (शून्य) को दो अलग अलग स्पैल में आउट करके पिछली चैंपियन टीम के बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस कर दिया। इंग्लैंड की बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्सेलटोन और आस्ट्रेलिया की हरफनमौला एलाना किंग ने दो-दो विकेट लिए। जीत के लिए 164 रन के लक्ष्य के जवाब में ट्रेलब्लेजर्स नौ विकेट पर 114 रन ही बना सके।

इससे पहले सुपरनोवाज ने महिला टी-20 चैलेंज में सर्वोच्च स्कोर बनाते हुए 163 रन जोड़े। ट्रेलब्लेजर्स की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए मंधाना तथा मैथ्यूज ने पांच ओवर में 39 रन जोड़े। इसके बाद वस्त्राकर ने ट्रेलब्लेजर्स को तिहरे झटके दिए। पहले उन्होंने पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर मैथ्यूज को आउट किया। इसके बाद आठवें ओवर में चार गेंद के भीतर मंधाना और डंकली को पैवेलियन भेजा।

ट्रेलब्लेजर्स ने दस ओवर में चार विकेट 71 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद 11वें ओवर में दो विकेट गिरे। एक्सेलटोन ने दूसरी गेंद पर ऋचा घोष (दो) को आउट किया जबकि अरुंधति रेड्डी खाता खोले बिना रन आउट हो गई। वस्त्राकर ने दूसरे स्पैल में खातून को पैवेलियन भेजा। जेमिमा रोड़िगेज (24) ने अकेले किला लड़ाने की कोशिश की लेकिन 14वें ओवर में मेघना सिंह का शिकार हो गई।

इससे पहले सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया और 29 गेंद में 37 रन बनाए। हरलीन देयोल ने 35 और डिएंड्रा डोटिन ने 32 रन की पारी खेली। आखिरी दो ओवर में हालांकि टीम ने आठ रन के भीतर नाटकीय ढंग से पांच विकेट गंवा दिए। हेली मैथ्यूज ने ट्रेलब्लेजर्स के लिए 29 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि सलमा खातून ने 30 रन देकर दो विकेट लिए। सुपरनोवाज ने शुरुआत अच्छी की और पावरप्ले में 58 रन जोड़े। डोटिन ने 17 गेंद में 32 रन बनाए। उन्होंने रेणुका सिंह को तीसरे ओवर में तीन चौके जड़े और इस ओवर में 14 रन निकाले।

 स्कोर बोर्ड
सुपरनोवाज -
प्रिया पूनिया बो. मैथ्यूज     22
डिएंड्रा डॉटिन रन आउट (शर्मीन अख्तर)     32
हरलीन देओल पगबाधा बो. सलमा     35
हरमनप्रीत कौर रन आउट (अरुंधति/घोष)     37
सुने लूस का. रेणुका बो. राजेश्वरी     10
अलाना किंग का. स्मृति बो. सलमा     05
पूजा वस्त्रकर का. ऋचा बो. पूनम     14
सोफी एकलस्टन पगबाधा बो. मैथ्यूज     05
तानिया भाटिया (नाबाद)    01
मेघना सिंह रन आउट (डंकली/घोष)     02
वी. चंदू पगबाधा बो. मैथ्यूज     00
अतिरिक्त -     00
कुल - (20 ओर में सभी आउट)     163
विकेटपतन - 1/50, 2/63, 3/100, 4/121, 5/128, 6/155, 7/160 , 8/160, 9/163
गेंदबाजी -  रेणुका 2-0-22-0, राजेश्वरी 4-0-34-1, अरुंधति 2-0-19-0, मैथ्यूज 4-0-29-3, पूनम 4-0-29-1, सलमा 4-0-30-2
ट्रेलब्लेजर्स -
स्मृति मंधाना का. पूनिया बो. वस्त्राकर      34
हेली मैथ्यूज का. भाटिया बो. वस्त्राकर     18
जेमिमा रोड्रिगेज का. देयोल बो. मेघना     24
सोफिया डंकली का. पूनिया बो. वस्त्राकर     1
शारमिन अख्तर बो. किंग      00
ऋचा घोष का. डोटिन बो. एक्सेलटोन     02
अरुंधति रेड्डी स्टंप भाटिया बो. एक्सेलटोन     00
सलमा खातून का. एक्सेलटोन बो. वस्त्राकर     00
पूनम यादव का. देयोल बो. किंग     07
रेणुका सिंह (नाबाद)    14
राजेश्वरी गायकवाड़ (नाबाद)    07
अतिरिक्त -    07
कुल - (20 ओवर में नौ विकेट पर)    114
विकेटपतन - 1/39, 2/63, 3/65, 4/67, 5/72, 6/72, 7/73, 8/86, 9/94
गेंदबाजी  -  चंदू 3-0-26-0, मेघना     3-0-16-1, एक्सेलटोन 4-0-19-2, वस्त्राकर 4-0-12-4, किंग 4-0-30-2, डोटिन 2-0-7-0

भाषा
पुणे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment