IPL 2022: RCB के 'हॉल ऑफ फेम' में शामिल हुए डिविलियर्स और क्रिस गेल

Last Updated 17 May 2022 04:42:05 PM IST

वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी क्रिस गेल और दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है।


गेल और डिविलियर्स RCB के हॉल ऑफ फेम में शामिल

इसपर पूर्व फ्रेंचाइजी कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उनके नामों की घोषणा करना उनके लिए सौभाग्य की बात थी। गेल आरसीबी (2011-2017) के साथ लंबे जुड़ाव के बाद 2018 में पंजाब किंग्स में चले गए थे, जिसके बाद उनके लिए 2021 तक खेलते रहे। लेकिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने 2022 सीजन से पहले मेगा नीलामी से दूर रहने का फैसला किया था, हालांकि उन्होंने कहा कि अगले सीजन में आरसीबी या पीबीकेएस के लिए वह खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

डिविलियर्स ने पिछले साल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था, आईपीएल 2021 आरसीबी के लिए उनका आखिरी सीजन था। बेंगलुरु फ्रेंचाइजी के साथ उनका जुड़ाव 2011 से 2021 तक रहा था, जब वह दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) के लिए कुछ सीजन खेलने के बाद टीम से जुड़े थे।

इस अवसर पर कोहली ने कहा, "एबी डिविलियर्स ने अपने इनोवेशन, प्रतिभा और खेल भावना से क्रिकेट के खेल को सही मायने में बदल दिया है, जो वास्तव में आरसीबी के लिए शानदार खिलाड़ी रहे हैं।"

कोहली ने कहा, " इस मौके पर आप दोनों के नामों की घोषणा करना वास्तव में विशेष है। हमने वीडियो देखा कि आपने पिछले कुछ वर्षों में आईपीएल के स्तर को कहां तक पहुंचाया है।"

इस मौके पर डीविलियर्स ने भी आरसीबी के लिए संदेश जारी किया।

उन्होंने कहा, "वहां बैठे आरसीबी के खिलाड़ियों के लिए यह कितना शानदार मौका है। ईमानदारी से कहूं तो मैं काफी भावुक हूं। विराट ने जो भी मेरे लिए कहा उसके लिए धन्यवाद। माइक हेसन (क्रिकेट संचालन के निदेशक) निखिल, फ्रेंचाइजी के सभी लोग जिन्होंने इसे आगे बढ़ाया है, यह वास्तव में एक विशेष एहसास। एक टीम के रूप में क्रिस गेल सहित हमने एक परिवार की तरह समय बिताया है। हां, इस विशेष सम्मान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।"

वहीं, गेल ने कहा, "मैं इस अवसर के लिए लिए आरसीबी परिवार को धन्यवाद देना चाहता हूं। यह मेरे लिए भी वास्तव में विशेष रहा है और हॉल ऑफ फेम में शामिल होना वाकई में शानदार है और मैं हमेशा आरसीबी को अपने दिल के करीब रखूंगा। मैंने कुछ विशेष खिलाड़ियों, कुछ विशेष कोचों के साथ भी बहुत सारी यादें साझा की।"

उन्होंने कहा, "विराट ने जो भी मेरे लिए कहा है, उसके लिए धन्यवाद। ड्रेसिंग रूम को आप लोगों के साथ साझा करना भी शानदार रहा है।"

आरसीबी 19 मई को वानखेड़े में आईपीएल 2022 के अपने आखिरी लीग मैच में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी, जिसमें बेंगलुरु को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए जीतना बेहद जरूरी है।
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment