IPL 2022: आज शुरू होगा T20 का धूम-धड़ाका, चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच भिड़ंत से आगाज

Last Updated 26 Mar 2022 10:05:03 AM IST

आज आईपीएल 2022 का आगाज उन दो टीमों की भिड़ंत से होगा जो पिछली बार फाइनल में भी आमने-सामने थीं। कोलकाता नाइट राइडर्स और डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 15 के उद्घाटन मुकाबले में भिड़ेगी।


चेन्नई सुपरकिंग्स नए कप्तान रविंद्र जडेजा की अगुआई में शनिवार को आईपीएल 15 के उद्घाटन मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स से भिड़ेगी तो उसका लक्ष्य जीत के साथ अपने खिताब बचाओ अभियान की शुरुआत करना होगा। कोलकाता भी नए कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुआई में इस मुकाबले में उतर रहा है।

आईपीएल शुरू होने से दो दिन पहले यानी बृहस्पतिवार को धोनी ने चेन्नई की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया और जडेजा को सीएसके का नया कप्तान बना दिया गया। धोनी हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना जारी रखेंगे। जडेजा ने कप्तान बनाने के बाद कहा है कि उनके कन्धों पर धोनी की विरासत को जारी रखने की भारी जिम्मेदारी है और वह इसे कायम रखना चाहेंगे।

 जडेजा इस समय अपने कॅरियर के बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं और दुनिया के नंबर एक टेस्ट ऑलराउंडर हैं। चेन्नई ने कप्तानी में तो बदलाव कर लिया है लेकिन चेन्नई के गेंदबाजी आक्रमण की रीढ दीपक चाहर चोटिल होने के चलते आईपीएल के अधितकर मैचों में टीम का हिस्सा नहीं रहने वाले हैं। साथ ही यह भी खबर है कि ऑलराउंडर मोइन अली शुरुआती कुछ मैचों में टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। न्यूजीलैंड़ के एडम मिल्ने‚ डेवोन कॉन्वे और मिशेल सैंटनर भी विकल्प के तौर पर मौजूद हैं।

सीएसके की बल्लेबाजी में काफी गहराई नजर आ रही है। मिल्ने के खाते में चार प्रथम श्रेणी अर्धशतक और एक लिस्ट ए अर्धशतक भी है। रोबिन उथप्पा को टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया जा सकता है। पिछले सीजन उन्होंने कुछ शानदार पारियों के साथ चेन्नई की टीम को जीत दिलाने का काम किया था।

कोलकाता की टीम भी नए कप्तान के नेतृत्व में उतरेगी लेकिन क्या नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में क्या कोलकाता कर पाएगी कोरबो‚ लोड़बो‚ जीतबो ॽ एक खराब शुरुआत के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स पिछले सीजन की उपविजेता साबित हुई। कोलकाता के लिए उसके आस्ट्रेलियाई खिलाडि़यों का शुरुआती मैचों से अनुपलब्ध रहना परेशानी का सबब बन सकता है। वेंकटेश अय्यर और कप्तान श्रेयस अय्यर के रूप में केकेआर के पास दो ऐसे बल्लेबाज हैं जो अच्छी लय से गुजर रहे हैं। पिछले सीजन के दूसरे चरण में वेंकटेश ने 370 रन बनाए थे। इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 140 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम में जगह बनाई।

केकेआर के पास बल्लेबाजी में जो कमी है‚ उसकी भरपाई वह गेंद के साथ करते हैं। सुनील नरेन‚ वरुण चक्रवर्ती और रमेश कुमार की मिस्ट्री स्पिन और उमेश यादव और साउदी के रूप में उनके पास एक मजबूत गेंदबाजी क्रम है। साथ ही आंद्रे रसेल‚ मोहम्मद नबी और वेंकटेश भी अच्छी गेंदबाजी करते हैं॥।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment