शेन वॉर्न का पार्थिव शरीर चार्टर्ड प्लेन से ऑस्ट्रेलिया रवाना, MCG में अंतिम विदाई

Last Updated 10 Mar 2022 12:34:31 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट लीजेंड और स्पिन के जादूगर शेन वॉर्न का पिछले हफ्ते थाईलैंड में कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह 52 साल के थे।


उनका पार्थिव शरीर गुरुवार (10 मार्च) को थाईलैंड से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना कर दिया गया है।

बृहस्पतिवार को तड़के आस्ट्रेलियाई ध्वज में लिपटा ताबूत थाई पुलिस फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट से एम्बुलैंस में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे लाया गया । स्थानीय मीडिया के अनुसार वॉर्न की पार्थिव देह को उनके शहर आस्ट्रेलिया के मेलबर्न ले जाने के लिये निजी जेट का इंतजाम किया गया है।

स्पिन के जादूगर वॉर्न का शुक्रवार को थाईलैंड के कोह समुई द्वीन पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था । वह छुट्टियां मनाने के लिये दोस्तों के साथ वहां थे।

विक्टोरिया प्रदेश सरकार 30 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर राजकीय श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन करेगी । इससे पहले परिवार निजी तौर पर उनका अंतिम संस्कार करेगा ।

विक्टोरिया के प्रधानमंत्री डेनियल एंड्रयूज ने सोशल मीडिया पर लिखा ,‘‘ वॉर्नी को ‘जी’ से बेहतर बिदाई किसी और मैदान पर मिल ही नहीं सकती ।’’

एमसीजी पर वॉर्न ने 1994 में एशेज हैट्रिक ली और 2006 में बॉक्सिंग डे पर 700वां टेस्ट विकेट भी लिया ।

वॉर्न के परिवार ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि उनका निधन परिवार के लिये कभी खत्म नहीं होने वाले बुरे सपने की तरह है ।

एमसीजी में 30 मार्च को होगा शेन वार्न का राजकीय स्मारक का आयोजन

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी), वह स्टेडियम जहां शेन वार्न ने अपना 700वां टेस्ट विकेट लिया था, अब 30 मार्च को ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर के राज्य स्मारक का स्थान भी होगा।

विक्टोरियन प्रीमियर डेनियल एंड्रयूज ने बुधवार को एमसीजी को 30 मार्च को राज्य स्मारक सेवा के लिए स्थल के रूप में पुष्टि की, जो कि पिछले सप्ताह थाईलैंड के कोह समुई में दिल का दौरा पड़ने से मरने वाले महान लेग स्पिनर को सम्मानित करने के लिए था।

एंड्रयूज ने एक ट्वीट में कहा, "30 मार्च की शाम को एमसीजी में एक स्मारक सेवा में विक्टोरियन शेन और उनके योगदान को हमारे राज्य और उनके खेल को श्रद्धांजलि अर्पित करने में सक्षम होंगे।"

उन्होंने कहा, "जानकारी और टिकट जल्द ही उपलब्ध होंगे।"

विशेष रूप से एमसीजी 1994 में लेगस्पिनर की प्रसिद्ध एशेज हैट्रिक का मैदान रहा है और 2006 में बॉक्सिंग डे पर 700वां टेस्ट विकेट, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले उनकी अंतिम श्रृंखला थी।

इससे पहले, ऑटोप्सी परिणामों ने पुष्टि की थी कि वार्न की मौत एक संदिग्ध दिल का दौरा पड़ने से हुई थी, यह पुष्टि करते हुए कि मौत प्राकृतिक कारणों से हुई थी, जिसमें कोई गड़बड़ी का कोई संकेत नहीं था।

 

एपी/आईएएनएस
मेलबर्न


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment