कपिल देव बनने के लिए मध्यम तेज गेंदबाजी करता था : अश्विन

Last Updated 09 Mar 2022 04:48:26 AM IST

कपिल देव के 434 टेस्ट विकेट से आगे निकलने वाले भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने खुलासा किया कि बचपन में वह एक बल्लेबाज बनना चाहते थे और अगला ‘कपिल पाजी’ बनने के लिए मध्यम तेज गेंदबाजी करते थे।


कपिल देव बनने के लिए मध्यम तेज गेंदबाजी करता था : अश्विन

35 वर्ष के अश्विन ने कपिल के 434 टेस्ट विकेट को अपने 85वें टेस्ट में पीछे छोड़ा। वह टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले के बाद भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं।

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘बहुत अच्छा लग रहा है। 28 साल पहले मैं अपने दा के साथ कपिल पाजी के लिए तालियां बजा रहा था जब उन्होंने र्रिचड हैडली का रिकॉर्ड तोड़ा था।’

उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनसे ज्यादा विकेट लूंगा क्योंकि मैं बल्लेबाज बनना चाहता था, खासकर आठ वर्ष की उम्र में जब मैने खेलना शुरू किया था।’

उन्होंने कहा, ‘1994 में बल्लेबाजी मेरा शौक था। सचिन तेंदुलकर उभरते सितारे थे और कपिल देव खुद शानदार बल्लेबाज थे।’

अश्विन ने कहा, ‘अपने पिता की सलाह पर मैं मध्यम तेज गेंदबाजी करता था ताकि अगला कपिल पाजी बन सकूं। वहां से ऑफ स्पिनर बनना और इतने साल तक भारत के लिए खेलना। मैंने कभी यह सोचा भी नहीं था।’

भाषा
बेंगलुरू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment