मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वाशिंगटन सुंदर टी-20 सीरीज से बाहर

Last Updated 15 Feb 2022 05:02:41 AM IST

ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण सोमवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच की सीरीज से बाहर हो गए।


कोलकाता : वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज की तैयारी के दौरान अभ्यास सत्र में हंसी-मजाक के मूड में भारतीय खिलाड़ी।

वाशिंगटन ने हाल में वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैच की सीरीज के दौरान चोट के बाद सफल वापसी की थी और वह बुधवार से यहां शुरू हो रही टी-20 सीरीज में अच्छे प्रदर्शन को जारी रखना चाहते थे।
वाशिंगटन को अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीसरे वनडे मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण करते हुए बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने उनके विकल्प के तौर पर कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने विज्ञप्ति में कहा, ‘अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को तीसरे वनडे मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण करते हुए वाशिंगटन की बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। वह कोलकाता में 16 फरवरी से होने वाली तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से बाहर हो गए हैं।’

उन्होंने बताया, ‘अखिल भारतीय चयन समिति ने वाशिंगटन के विकल्प के तौर पर कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया है।’ इंग्लैंड दौरे के दौरान हाथ में लगी चोट के कारण वाशिंगटन लंबे समय तक बाहर रहे थे और उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की थी।  वाशिंगटन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया लेकिन वह कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के कारण सीरीज में नहीं खेल पाए थे। वाशिंगटन अब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अक्षर और लोकेश राहुल के साथ रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे।
 

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment