चोटिल शुभमन पहले टेस्ट से रह सकते हैं बाहर

Last Updated 01 Jul 2021 04:16:16 PM IST

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पैर में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले से बाहर रह सकते हैं।


चोटिल शुभमन पहले टेस्ट से रह सकते हैं बाहर

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच चार अगस्त से नॉटिंघम में होना है।

एक अधिकारी ने कहा, "शुभमन पैर में चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर रह सकते हैं। हालांकि, वह सीरीज के शेष मुकाबलों में शामिल हो पाएंगे कि नहीं यह कहना फिलहाल मुश्किल है।"

शुभमन हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे और उन्होंने 28 तथा आठ रन बनाए थे। शुभमन ने अबतक आठ टेस्ट मैच खेले हैं।

शुभमन ने टेस्ट में तीन अर्धशतक जड़े हैं जिसमें से दो अर्धशतक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे में जड़े थे जहां टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।



हालांकि, डब्ल्यूटीसी फाइनल में उनके फ्लॉप रहने से कुछ सवाल खड़े हुए थे और पूर्व चयनकर्ता गगन खोडा ने कहा था कि शुभमन को ओपनिंग के बजाए मध्य क्रम में बल्लेबाजी के लिए उतरना चाहिए।

भारत के पास मयंक अग्रवाल और लोकेश राहुल जैसे रिजर्व ओपनर हैं जो रोहित शर्मा के साथ उतर सकते हैं। टीम के पास बंगाल के ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन के रूप में स्टैंडबाई खिलाड़ी भी है।

आईएएनएस
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment