WTC Final: न्यूजीलैंड का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला
न्यूजीलैंड ने यहां द रोज बाउल में भारत के खिलाफ शुरू हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले में शनिवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
![]() |
बारिश के कारण मैच के पहले दिन शुक्रवार को टॉस नहीं हो पाया था। बारिश के कारण पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया और टॉस हुए बिना ही स्टंप्स की घोषण कर दी गई थी।
विराट कोहली भारत की ओर से सबसे ज्यादा मैच में कप्तानी करने वाले कप्तान बन गए हैं। यह उनका कप्तान के तौर पर 61वां टेस्ट है और ऐसा करके उन्होंने 60 मैच में कप्तानी करने वाले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है। इस दौरान कोहली ने लगातार नौ टेस्ट सीरीज भी जीती हैं।
न्यूजीलैंड की टीम में चार चार तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने कोई स्पिनर को शामिल नहीं किया है।
भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के दूसरे दिन फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह के प्रति सम्मान स्वरूप बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलेगी।
कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री समेत शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों ने ट्विटर पर शोक संदेश पोस्ट किया है ।इसके अलावा पूरी भारतीय टीम बांह पर काली पट्टी बांधकर खेल रही है।
ओलंपिक खेल के किसी महान खिलाड़ी की याद में भारतीय क्रिकेट टीम के बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलने का यह दुर्लभ मौका है।
बीसीसीआई की मीडिया सेल ने पोस्ट किया, ‘‘भारतीय क्रिकेट टीम मिल्खा सिंह जी की याद में बांह पर काली पट्टी बांधकर खेल रही है।’’
भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जाडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मुहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा।
न्यूजीलैंड टीम : केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लेथम, डेवन कॉन्वे, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वॉटलिंग (विकेटकीपर), कॉलिन डि ग्रैंडहोम, नील वैगनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, काइल जेमिसन।
| Tweet![]() |