WTC Final: भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Last Updated 15 Jun 2021 01:13:37 PM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच 18 जून से साउथेम्प्टन में खेला जाएगा। टूर्नामेंट से पहले न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।


न्यूजीलैंड ने WTC फाइनल के लिये घोषित की टीम (file photo)

अपने डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज डेवन कॉन्वे और बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल के अलावा चोटिल खिलाड़ी केन विलियमसन और बीजे वाटलिंग को भारत के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। उनके अलावा, इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कीवी टीम का हिस्सा रहे डग ब्रेसवैल, जैकब डफी, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र और मिशेल सेंटनर को टीम से बाहर कर दिया गया है।

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, " मिशेल (सेंटनर) और डेरिल (मिशेल) को लेकर कुछ कठिन फैसले हुए हैं, जो वर्तमान में हमारे पास टेस्ट टीम में जगह के लिए प्रतिस्पर्धा के हकदार हैं। हमने एजबेस्टन (जहां उन्होंने चार विकेट लिए) में शानदार प्रदर्शन वाले स्पिनर एजाज के साथ गए और हमें विश्वास है कि वह एजेस बाउल (हैम्पशायर बाउल) में एक फैक्टर हो सकते हैं।"

कप्तान विलियमसन अपनी बाईं कोहनी में चोट के कारण एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज वाटलिंग पीठ की चोट के कारण मैच से बाहर हो गए थे।

स्टीड ने कहा, " केन (विलियमसन) और बीजे (वाटलिंग) को निश्चित रूप से इस सप्ताह आराम करने और रिहेबिलिटेशन से फायदा हुआ है हम उम्मीद करते हैं कि वे फिट और फाइनल के लिए उपलब्ध होंगे।"

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम :

केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बाउल्ट, डेवन कॉन्वे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइल जैमिसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वेगनर, बीजे वाटलिंग

(विकेटकीपर), विल यंग।
 

आईएएनएस
साउथम्पटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment