कोरोना राहत के लिए शुक्ला ने दी आईपीएल कमेंट्री की कमाई

Last Updated 06 May 2021 05:58:55 PM IST

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी लक्ष्मीरत्न शुक्ला ने आईपीएल 2021 में कमेंट्री से की गई अपनी कमाई को कोरोना राहत कार्य के लिए दान दिया है।


भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी लक्ष्मीरत्न शुक्ला (file photo)

शुक्ला ने ट्वीट कर कहा, "आज छह मई को मेरे जन्मदिन के अवसर पर मैं आईपीएल 2021 में कमेंट्री से की गई कमाई को पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री राहत कोष में दे रहा हूं। कोरोना की स्थिति से लड़ने के लिए मेरी ओर से छोटा सा योगदान।"

शुक्ला ने भारत के लिए तीन वनडे और 137 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले हैं। वह आईपीएल में बंगाली कमेंट्री टीम का हिस्सा थे।

इससे पहले, कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पैट कमिंस ने कोरोना राहत कार्यो के लिए 50000 डॉलर दान किए थे।

इनके अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रेट ली ने भी एक बिटकोईन (41 लाख रूपये) दान किए थे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और एस्टोनिया क्रिकेट ने भी कोरोना राहत के लिए योगदान दिया है।

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment