कमिंस ने कोविड राहत यूनिसेफ को भेजा, पीएम केयर्स फंड को नहीं
Last Updated 03 May 2021 07:47:16 PM IST
कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने पीएम केयर्स फंड में दान करने के अपने फैसले को बदल दिया और इसके बजाय कोविड-19 पीड़ितों के लिए सुरक्षित 50,000 डॉलर की राशि यूनिसेफ ऑस्ट्रेलिया की इंडिया कोविड-19 क्राइसिस अपील को दे दिया।
![]() कमिंस ने कोविड राहत यूनिसेफ को भेजा, पीएम केयर्स फंड को नहीं |
कमिंस ने सोमवार को भारत के कोविड -19 पीड़ितों की मदद करने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की पहल को उद्धृत किया और लिखा, शानदार कार्य सीए। आपकी जानकारी के लिए मैंने यूनिसेफ ऑस्ट्रेलिया की भारत के कोविड-19 संकट अपील के लिए अपना दान आवंटित किया।
इससे पहले 26 अप्रैल को, कमिंस ने पीएम केयर्स फंड को 50,000 डॉलर का दान देने की घोषणा की थी।
आस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी, जिनमें पूर्व तेज गेंदबाज और मौजूदा कमेंटेटर ब्रेट ली भी शामिल हैं, ने कोरोना लड़ाई के लिए भारत को खुलकर दान दिया है।
| Tweet![]() |