केएल राहुल के विस्फोटक शतक में उड़ा आरसीबी

Last Updated 25 Sep 2020 12:48:14 AM IST

कप्तान और विकेटकीपर लोकेश राहुल के शानदार शतक (नाबाद 132 रन, 69 गेंद, 14 चौके, 7 छक्के) की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल-13 में वापसी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 97 रन के बड़े अंतर से हरा दिया।


दुबई : शतक पूरा करने पर अभिवादन करते लोकेश राहुल।

इस पहली जीत के साथ पंजाब अब अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गया है। पंजाब की टीम पिछले दो सत्रों में लगातार बेंगलुरू के खिलाफ हार गयी थी लेकिन अब उसने वापसी कर लिया। पंजाब की जीत में गेंदबाज रवि बिश्नोई और मुरुगन अश्विन तथा शेल्ड्रन कौट्रेल की शानदार गेंदबाजी का भी विशेष हाथ रहा।  बेंगलुरु की टीम के जीत के लिए 207 रन के लक्ष्य के करीब बिलकुल नहीं ठहर सकी। पूरी टीम 17 ओवर में 109 रन बनाकर आउट हो गयी। बेंगलुरु के लिए सबसे ज्यादा 30 रन वाशिंगटन सुंदर ने बनाये।

इससे पहले कप्तान लोकेश राहुल की मात्र 69 गेंदों पर 14 चौकों और सात छक्कों की मदद से बनी नाबाद 132 रन की विस्फोटक शतकीय पारी की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 206 रन का विशाल स्कोर बना लिया।  सलामी बल्लेबाज राहुल ने अपनी टीम के दूसरे ही मैच में रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। उन्होंने 62 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और आईपीएल के इतिहास में एक कप्तान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। उनका आईपीएल में यह दूसरा शतक और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। राहुल ने 19वें ओवर में तेज गेंदबाज डेल स्टेन की पहली दो गेंदों पर छक्का और चौका मारकर अपना शतक पूरा किया। इस आईपीएल का यह पहला शतक था।  राहुल ने बेंगलुरु के गेंदबाजों की इस कदर धुनाई की कि अंतिम तीन ओवरों में 60 रन पड़े। राहुल के शतक में बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली का योगदान रहा जिन्होंने दो बार राहुल को जीवनदान दिया। विराट ने 17वें ओवर में स्टेन की आखिरी गेंद पर राहुल का कैच छोड़ा तो उनका स्कोर 83 रन था। अगले ओवर में नवदीप सैनी की आखिरी गेंद पर विराट ने फिर राहुल का स्कोर छोड़ा, उस समय पंजाब के कप्तान का स्कोर 89 रन था।    इन दो जीवनदान के बाद राहुल ने आखिरी दो ओवर में 49 रन ठोक डाले। उन्होंने शिवम दुबे की पारी की अंतिम तीन गेंदों पर चौका, छक्का और छक्का उड़ाए जिससे पंजाब का स्कोर 206 रन पहुंच गया। अंतिम चार ओवरों में 74 रन पड़े।  मयंक अग्रवाल ने 20 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 26, निकोलस पूरन ने 18 गेंदों में 17 और करुण नायर ने आठ गेंदों में दो चौकों की मदद से नाबाद 15 रन का योगदान दिया।            बेंगलुरु के लिए स्टेन चार ओवर में 57 रन लुटाकर सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। शिवम दुबे ने 33 रन पर दो विकेट और युजवेंद्र चहल ने 25 रन पर एक विकेट लिया।
स्कोर बोर्ड  (मैन ऑफ द मैच : केएल राहुल)
किंग्स इलेवन पंजाब :
लोकेश राहुल नाबाद    132
मयंक अग्रवाल बो चहल    26
निकोलस पूरन का डिविलियर्स बो शिवम दूबे    17
ग्लैन मैक्सवेल का फिंचर बो शिवम दूबे    05
करुण नायर नाबाद    15
अतिरिक्त :     11
कुल (20 ओवर में तीन विकेट पर)             206
विकेटपतन : 1/57, 2/114, 3/128
गेंदबाजी : उमेश यादव 3-0-35-0, डेल स्टेन 4-0-57-0, नवदीप सैनी 4-0-37-0, युजवेन्द्र चहल 4-0-25-1, वाशिंगटन सुंदर 2-0-13-2, शिवम दूबे 3-0-33-2
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू :
देवदत्त पडिक्कल का रवि बिश्नोई बो कौट्रेल    01
आरोन फिंच बो रवि बिश्नोई    20
जोस फिलिप  पगबाधो बो शमी    00
विराट कोहली का रवि बिश्नोई बो कौट्रेल    01
एबी डिविलियर्स का सरफराज बो मुरुगन    28
वाशिंगटन सुंदर का मयंक बो रवि बिश्नोई    30
शिवम दूबे बो मैक्सवेल    12
उमेश यादव बो रवि बिश्नोई    00
नवदीप सैनी बो मुरुगन    06
डेल स्टेन नाबाद    01
युजवेन्द्र चहल पगबाधा बो मुरुगन    01
अतिरिक्त :     09
कुल (17 ओवर में, सभी आउट)             109
विकेटपतन : 1/2,2/3, 3/3, 4/53, 5/57, 6/83, 7/88, 8/101, 9/106, 10/109
गेंदबाजी : शेल्डन कौट्रेल 3-0-17-2, मोहम्मद शमी 3-0-14-1, रवि बिश्नोई 4-0-32-3, मुरुगन अश्विन 3-0-21-3, जेम्स नीशम 2-0-13-0, ग्लैन मैक्सवेल 2-0-10-1

 

दुबई
भाषा/वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment