ऑस्ट्रेलिया आग: चैरिटी मैच में पोंटिंग-11 के सचिन और वॉर्न-11 टीम के कोच वॉल्श बनेंगे

Last Updated 21 Jan 2020 11:13:13 AM IST

चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के धुरंधर गेंदबाज कर्टनी वाल्श आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से प्रभावितों के लिये धनराशि जुटाने के लिये चैरिटी क्रिकेट मैच में रिकी पोंटिंग एकादश और शेन वार्न एकादश के कोच होंगे।


क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अनुसार ‘बुशफायर क्रिकेट बैश’ आठ फरवरी को खेला जायेगा।       

क्रिकेट के सामाजिक सरोकार से जुड़े अहम दिन ‘द बिग अपील’ पर यह मैच खेला जा रहा है। तेंदुलकर और वाल्श इस मैच में रिकी पोंटिंग, शेन वार्न, जस्टिन लैंगर, एडम गिलक्रिस्ट, ब्रेट ली, शेन वाटसन, माइकल क्लार्क, एलेक्स ब्लैकवेल जैसे धुरंधरों की टीम के कोच होंगे।  स्टीव वॉ और मेल जोंस भी टीमों से जुड़ेंगे।       

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सीईओ केविन राबटर्स ने कहा, ‘‘हम सचिन और वाल्श का आस्ट्रेलिया में स्वागत करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं। दोनें बेहद सफल खिलाड़ी रहे हैं और हमें उनका बेताबी से इंतजार है।’’      

इस मैच से होने वाली कमाई आस्ट्रेलियाई रेडक्रास को जायेगी।       

आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से 29 लोग मारे गए और 2000 से अधिक घर तहस नहस हो गए थे।

भाषा
सिडनी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment