रोहित का पहला दोहरा टेस्ट शतक, भारत की 497 रन पर पारी घोषित

Last Updated 20 Oct 2019 04:32:30 PM IST

ओपनर रोहित शर्मा के टेस्ट करियर के पहले दोहरे शतक और अजिंक्या रहाणो के जबरदस्त शतक की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी चायकाल तक नौ विकेट पर 497 रन बनाकर घोषित कर दी।


रोहित का पहला दोहरा टेस्ट शतक

भारतीय पारी में धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा ने 212 रन और अजिंक्या रहाणो ने 115 रन की शतकीय पारियां खेलीं जबकि रवींद्र जडेजा ने 51 रन बनाये जो तीसरा बड़ा स्कोर रहा।

भारत ने चायकाल पर 116.3 ओवर में नौ विकेट पर 497 रन बनाने के साथ अपनी पारी घोषित कर दी। मेहमान टीम के लिये पदार्पण कर रहे गेंदबाज जार्ज लिंडे ने 133 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट निकाले जबकि कैगिसो रबादा को 85 रन पर तीन विकेट मिले। एनरिच नोत्ज्रे ने 79 रन और डेन पिएट को एक एक विकेट मिला।

 

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पारी में पांच ओवर में नौ रन पर दो विकेट गंवा दिये। ते गेंदबा मोहम्मद शमी ने डीन एल्गर (शून्य) और उमेश यादव ने क्विंटन डी काक(4) को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया। जुबाएर हम्जा अभी शून्य और कप्तान फाफ डू प्लेसिस एक रन पर नाबाद हैं जबकि टीम अभी भारत के स्कोर से 488 रन पीछे है।

वार्ता
रांची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment