विश्व कप : रोमांचक मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 11 रनों से हराया, शमी की हैट्रिक

Last Updated 22 Jun 2019 11:14:42 PM IST

मोहम्मद शमी की जबर्दस्त हैट्रिक और जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल तथा हार्दिक पांड्या के बेहतरीन प्रदर्शन से भारत ने शानदार वापसी करते हुए अफगानिस्तान को सांसों को रोक देने वाले आईसीसी विश्व कप मुकाबले में शनिवार को 11 रन से हरा दिया।


भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मज शमी (फाइल फोटो)

भारत की विश्व कप के इतिहास में यह 50वीं जीत है।

विश्व कप में अपना पहला मैच खेलने उतरे शमी ने टीम की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए भारत को अपने दम पर जीत दिलाई जबकि एक समय यह जीत मुश्किल दिखाई दे रही थी। शमी ने 50वें ओवर में तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की। शमी ने 40 रन पर चार विकेट लिए जबकि एक ओवर में दो विकेट निकाल कर भारत की वापसी कराने वाले जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच बने।
भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 224 रन बनाये जबकि अफगानिस्तान की टीम शमी के कहर से अफगानिस्तान की टीम 49.5 ओवर में 213 रन पर ढेर हो गयी। शमी इस तरह विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज चेतन शर्मा थे।
अफगानिस्तान ने इस मुकाबले में बेहतर गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और भारत के स्टार बल्लेबाजों को बांध दिया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एकतरफा संघर्ष किया और 63 गेंदों पर 67 रन की अर्धशतकीय पारी में पांच चौके लगाए।  विराट के बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज केदार जाधव ने उपयोगी प्रदर्शन किया और अपना छठा अर्धशतक बनाकर भारतीय पारी को संभाला। केदार ने 68 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए। ओपनर लोकेश राहुल ने 53 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 30 रन, ऑलराउंडर विजय शंकर ने 41 गेंदों में दो चौके के सहारे 29 रन और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने 52 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 28 रन बनाए।

ओपनर रोहित शर्मा मा एक रन बनाकर आउट हुए जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या सात रन ही बना सके। मोहम्मद शमी ने एक रन बनाया।  अफगानिस्तान को अंतिम ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। मोहम्मद नबी ने आखिरी ओवर में शमी की पहली गेंद पर चौका मारा और इसके साथ ही विश्व कप में अपना पहला अर्धशतक पूरा कर लिया। लेकिन तीसरी गेंद पर नबी का कैच पांड्या ने लपका और मैच भारत के हाथों में आ गया। शमी ने अगली दो गेंदों पर आफताब आलम और मुजीब उर रहमान को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की और जीत भारत की झोली में डाल दी। भारत की पांच मैचों में यह चौथी जीत है और वह नौ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गया है।
स्कोर बोर्ड  (मैन ऑफ द मैच : बुमराह)
भारत :
लोकेश राहुल का हजरतुल्लाह बो नबी     30
रोहित शर्मा बो मुजीब     01
विराट कोहली का रहमत बो नबी      67
विजय शंकर पगबाधा बो रहमत      29
महेंद्र सिंह धोनी स्टं अली खिल बो राशिद     28
केदार जाधव का स्थानापन अली बो नायब     52
हार्दिक पांड्या का अली खिल बो आफताब      07
मोहम्मद शमी बो नायब      01
कुलदीप यादव अविजित      01
जसप्रीत बुमराह अविजित     01
अतिरिक्त :     07
कुल : (50 ओवर में आठ विकेट पर)     224
विकेट पतन : 1/7, 2/64, 3/122, 4/135, 5/192, 6/217, 7/222, 8/223
गेंदबाजी : मुजीब 10-0-26-1, आफताब 7-1-54-1, नायब 9-0-51-2, नबी 9-0-33-2, राशिद 10-0-38-1, रहमत 5-0-22-1
अफगानिस्तान :
हजरतुल्लाह जजाई बो शमी    10
गुलबदीन नायब का शंकर बो हार्दिक    27
रहमत शाह  का चहल बो बुमराह    36
हशमतुल्लाह शाहिदी का एंड बो बुमराह    21
असगर अफगान बो चहल    08
मोहम्मद नबी का हार्दिक बो शमी    52
नजीबुल्लाह जादरान का चहल बो हार्दिक    21
रशीद खान का स्ट बो चहल    14
इकराम अली खील नाबाद    09
आफताब आलम बो शमी    00
मुजीब उर रहमान बो शमी    00
अतिरिक्त :    17
कुल (49.5 ओवर में सभी आउट)    213
विकेट पतन : 1/20, 2/64, 3/106, 4/106, 5/130, 6/166, 7/190, 8/213, 9/213, 10/213
गेंदबाजी : मो शमी 9.5-1-40-4 (हैट्रिक) , बुमराह 10-1-39-2, चहल 10-0-36-2, हार्दिक 10-1-51-2, कुलदीप 10-0-39-0

वार्ता
साउथम्पटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment