युवी हमेशा सच्चे चैंपियन रहे : सचिन तेंदुलकर

Last Updated 11 Jun 2019 01:00:22 AM IST

भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, कप्तान विराट कोहली, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और अन्य पूर्व तथा मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर चुके क्रिकेटर युवराज सिंह को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।


युवराज सिंह व सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो)

सचिन ने ट्वीट कर कहा, ‘आपका करियर काफी शानदार रहा युवी। जब भी टीम को जरुरत थी आपने हमेशा सच्चे चैंपियन की तरह टीम की मदद की है। अपने करियर में और मैदान के बाहर आपके जीवन में जो भी उतार-चढ़ाव आये उसका आपने बहादुरी से सामना किया है। आपको दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं और आपने क्रिकेट के लिए जो भी किया उसके लिए आपका धन्यवाद।’
वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ‘खिलाड़ी आएंगे और जाएंगे लेकिन युवी आपके जैसा खिलाड़ी शायद ही मिले। आपने कई मुश्किल हालातों का सामना किया लेकिन आपने अपनी बीमारी और गेंदबाजों को धो डाला और लोगों के दिलों को जीता। आपका अपनी बीमारी से लड़ना और आपकी इच्छाशक्ति कई लोगों को प्रेरित करती है। आगे की बेहतर जिंदगी के लिए मेरी शुभकामनाएं।’
युवराज को शुभकामनाएं देते हुए सुरेश रैना ने कहा, ‘एक युग का अंत। युवी पाजी आपकी बल्लेबाजी करने की क्षमता, शानदार छक्के और अछ्वुत कैच और आपके साथ बिताया हुए यादगार पल को वर्षों तक याद करेंगे। आपने मैदान पर जिस तरह का प्रदर्शन किया है वो वाकई लोगों के लिए प्रेरणा है।’

आईपीएल की फ्रेंजाइजी मुंबई इंडियंस ने कहा, ‘धन्यवाद चैंपियन। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हमेशा आप जैसे मैच विजेता को याद रखेगा।’ युवराज आईपीएल 12 में मुंबई टीम की तरफ से खेले थे।
पूर्व क्रिकेटर और अब कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘युवराज भारत के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाजों और मैच विजेताओं में से एक हैं। आप अच्छा करें युवी। आशा करता हूं कि आपकी दूसरी पारी पहली पारी की तरह ही शानदार होगी।’
भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा, ‘मेरे राजकुमार योद्धा। मैदान और मैदान के बाहर एक सच्चे योद्धा। आपकी कहानियां हमेशा याद रहेंगी।’ मोहम्मद कैफ ने कहा, ‘क्रिकेट के इतिहास में सबसे महान मैच विजेताओं में से एक और तमाम कठिनाईयों के बावजूद एक योद्धा की तरह अपने करियर को आगे बढ़ाते हुए हमेशा विजेता बनकर निकले युवराज हमें आप पर गर्व है। आपको भी देश के लिए इतना कुछ करने पर खुद पर गर्व होना चाहिए।’
क्रिकेटर से सांसद बने गौतम गंभीर ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले युवराज सिंह को अपनी शुभकामनाएं देते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से अपील की है कि बोर्ड को युवराज के सम्मान में उनकी जर्सी नंबर 12 को भी रिटायर कर देना चाहिए।

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment