इंग्लैंड ने विदेश में 56 साल बाद किया क्लीन स्वीप

Last Updated 27 Nov 2018 06:24:01 AM IST

ऑफ स्पिनर मोईन अली और लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच के चार-चार विकेट के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने तीसरे और अंतिम टेस्ट में मेजबान श्रीलंका को पांचवें दिन सोमवार को 42 रन से हराकर 3-0 की क्लीन स्वीप कर ली।


कोलंबो : श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर ट्रॉफी के साथ जश्न मनाते इंग्लैंड के खिलाड़ी। फोटो : प्रेट्र

इंग्लैंड ने मेजबान श्रीलंका के सामने  जीत के लिए 327 रन का लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करते हुए श्रीलंका ने रविवार को अपने चार विकेट मात्र 53 रन पर खो दिए थे। श्रीलंका ने अंतिम दिन कड़ा संघर्ष किया लेकिन पूरी टीम 86.4 ओवर में 284 रन पर सिमट गई।
इंग्लैंड ने इस तरह पिछले 56 वर्षो में विदेशी जमीन पर पहली क्लीन स्वीप कम से कम तीन टेस्ट हासिल की। इंग्लैंड ने इससे पहले 1962-63 में न्यूजीलैंड में 3-0 से जीत हासिल की थी। इंग्लैंड ने इस तरह श्रीलंका का सफल दौरा बेहतरीन जीत के साथ समाप्त किया। इंग्लैंड ने इस दौरे में वनडे, टी-20 और टेस्ट सीरीज तीनों जीती। श्रीलंका में तीनों सीरीज में जीत हासिल करने वाली इंग्लैंड तीसरी टीम बनी। इससे पहले पाकिस्तान ने 2015 और भारत ने 2017 में यह कारनामा किया था। इंग्लैंड की पहली पारी में शानदार 110 रन बनाने वाले जॉनी बेयरस्टो को ‘मैन ऑफ द मैच’ और विकेटकीपर बेन फोक्स को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार मिला।
श्रीलंका ने सुबह जब अपनी पारी आगे बढ़ाई तो उसे पांचवां झटका जल्द ही लग गया। लक्षण संदकन सात रन बनाकर लीच का शिकार बन गए। श्रीलंका का पांचवां विकेट 82 के स्कोर पर गिरा। कुशल मेंडिस (86) और रोशन सिल्वा (65) ने छठे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी की लेकिन मेंडिस के रन आउट होने से श्रीलंका की उम्मीदों को गहरा झटका लग गया। मेंडिस को लीच ने रन आउट किया। मेंडिस ने 129 गेंदों पर 86 रन की पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया।

श्रीलंका के विकेट गिरते रहे और उसका स्कोर नौ विकेट पर 226 रन हो गया। सिल्वा नौवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। मोईन ने सिल्वा को पगबाधा किया। सिल्वा ने 161 गेंदों पर 65 रन में चार चौके लगाए। कप्तान सुरंगा लकमल (11) ने मालिंडा पुष्पकुमारा (नाबाद 42) के साथ आखिरी विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड के खेमे को चिंता में डाल दिया लेकिन लीच ने लकमल को पगबाधा कर जीत इंग्लैंड की झोली में डाल दी। पुष्पकुमारा ने 40 गेंदों पर नाबाद 42 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। मोईन ने 26 ओवर में 92 रन पर चार विकेट और लीच ने 28.4 ओवर में 72 रन पर चार विकेट लिए।

 

वार्ता
कोलंबो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment