त्रिकोणीय टी-20 सीरीज : श्रीलंका की भारत पर आसान जीत

Last Updated 07 Mar 2018 05:35:16 AM IST

‘मैन ऑफ द मैच’ कुशल परेरा (37 गेंदों पर 66 रन) की तूफानी पारी और तिषारा परेरा (10 गेंदों पर नाबाद 22 रन) की उपयोगी पारियों के दम पर मेजबान श्रीलंका ने त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारत को नौ गेंद शेष रहते पांच विकेट से हरा दिया.


कोलंबो : अर्धशतकीय पारी के दौरान शॉट खेलते भारतीय ओपनर शिखर धवन.

भारत ने ओपनर शिखर धवन (90) के कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और मनीष पांडे (37) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 95 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 174 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. जिसे श्रीलंका ने 18.3 ओवर में पांच विकेट पर 175 रन बनाकर हासिल कर लिया. श्रीलंका की आजादी के 70 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में निधास ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है.
श्रीलंका में आपातकाल लागू होने के बावजूद कड़ी सुरक्षा के बीच हुए इस मैच में श्रीलंका की जीत के हीरो रहे कुशल परेरा ने 66 रन की तूफानी पारी में छह चौके और चार छक्के उड़ाए. कुशल का टी-20 में यह सातवां अर्धशतक था. उन्होंने दानुष्का गुणातिल्का (19) के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 रन की शानदारी साझेदारी की. गुणातिल्का ने 12 गेंद पर 19 रन में एक चौका और दो छक्के लगाए.

कप्तान और विकेटकीपर दिनेश चंदीमल ने 11 गेंदों पर एक चौके की मदद से 14, उपुल तरंगा ने 18 गेंदों पर एक छक्के के सहारे 17, दासुन शनाका ने 18 गेंदों पर एक चौकी मदद से नाबाद 15 और तिषारा परेरा ने 10 गेंदों पर नाबाद 22 रन में दो चौके और एक छक्का जड़ा. मेजबान श्रीलंका को आखिरी तीन ओवरों में जीत के लिए 24 रन की जरूरत थी. उसने 18वें ओवर में दो चौकौं और एक छक्के की बदौलत 16 रन बटोकर अपनी जीत पक्की कर ली.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment