IPL: गौतम गंभीर 7 साल बाद दिल्ली की कमान फिर संभालेंगे

Last Updated 07 Mar 2018 12:41:39 PM IST

भारतीय बल्लेबाज और दिल्ली के घरेलू खिलाड़ी गौतम गंभीर की सात वर्ष बाद घर वापसी होने जा रही है और उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ट्वंटी 20 टूर्नामेंट में दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपना कप्तान नियुक्त किया है.


गंभीर बने दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान (फाइल फोटो)

बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान के सह मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइटराइडर्स को आईपीएल में दो बार चैंपियन बनाने वाले गंभीर को उनकी टीम ने लंबी साझेदारी के बाद इस बार न अपनी टीम में रिटेन किया और न ही हुई आईपीएल नीलामी में खरीदा था.
        
नीलामी में उतरे अनुभवी खिलाड़ी और लीग के सफल कप्तान को फिर दिल्ली डेयरडेविल्स फ्रेंचाक्षी ने दो करोड़ 80 लाख रूपये खर्च कर टीम में शामिल किया था.

दिल्ली के रहने वाले गंभीर की घरेलू टीम में सात वर्ष बाद अब वापसी होने जा रही है और उन्हें टीम ने अपना कप्तान चुना है जो पहली बार खिताब की तलाश में है.
        
अब तक टूर्नामेंट की सबसे फिसड्डी टीम रही दिल्ली के कप्तान बनने पर गंभीर ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा मेरे लिये यह सात वर्ष बाद घर वापसी है और मैं इसे लेकर बहुत खुश और उत्साहित हूं. मुझे यकीन है कि मेरा सफर घरेलू टीम दिल्ली के साथ बहुत मोदार रहेगा. 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment