ग्वालियर के आईएमटी विश्वविद्यालय ने युवराज सिंह दी डॉक्टरेट की मानद उपाधि

Last Updated 30 Nov 2017 04:29:26 PM IST

स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह को खेल में दिये योगदान के लिये ग्वालियर के आईएमटी विश्वविद्यालय ने आज दर्शनशास्त्र में डाक्टरेट की मानद् उपाधि से नवाजा गया.




फाइल फोटो

युवराज को यह सम्मान मैदान में असाधारण खेल कौशल दिखाने के अलावा कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से निजात पाने के बाद दूसरों को हौसला देने के लिये दिया गया.  
    
राजधानी दिल्ली में जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक युवराज के अलावा यह सम्मान डा. ए.एस किरण कुमार (अंतरिक्ष विज्ञान), गोविंद निहलानी (फिल्म),  डॉ. अशोक वाजपेयी (कवि), रजत शर्मा ( मीडिया), डॉ. आर ए माशेलकर (विज्ञान एवं तकनीक) और अरणा राय (सामाजिक कार्य) को भी दिया गया.


     
युवराज ने कहा, डाक्टरेट की उपाधि पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. इससे मुझे अतिरिक्त जिम्मेदारी का अहसास होता है और मैं अपने कायरे से दूसरों के लिये उदाहरण बनना चाहता हूं. 
  
युवराज ने देश के लिये 400 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैचों में 10,000 से ज्यादा रन बनाये हैं. उन्होंने भारत के टी20 विश्व कप 2007 और एकदिवसीय क्रि केट वि कप 2011 जीतने में अहम भूमिका निभाई थी.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment