पिच फिक्सिंग को देखते हुए कानपुर में खुफिया एजेंसियां सक्रिय

Last Updated 27 Oct 2017 07:41:58 PM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में दूसरे वनडे से पूर्व पिच फिक्सिंग की कथित घटना से सबक लेते हुये खुफिया एजेंसियां यहां सक्रिय हो गयी हैं.


कानपुर में खुफिया एजेंसियां सक्रिय (फाइल फोटो)

कानपुर में दोनों देशों के बीच तीसरा और निर्णायक मैच रविवार को खेला जाना है.

पुलिस और एलआईयू ने कल ही होटल प्रबंधन से अगले पांच दिनों तक बुकिंग कराने वाले मेहमानों की सूची ले ली है.

सट्टेबाजी के लिये कुख्यात इस शहर में किसी अप्रिय वारदात की रोकथाम के लिये खुफिया एजेंसियां अन्य होटलों और सार्वजनिक स्थलों पर पैनी निगाह बनाये हुये हैं.

मैदान के हर कोनों पर खुफिया कैमरे शरारती तत्वों की किसी भी हरकत को कैद करने के लिये लगे हुये हैं.



उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ‘पिच फिक्सिंग’ में फंसे पुणे के क्यूरेटर पांडुरंग सलगांवकर को बर्खास्त कर दिया था.

इस बीच मैच के निर्णायक हो जाने के कारण टिकटों के लिये मारामारी मच गयी है. 500 रूपये, 1300 रुपये और 6000 रूपये तक के टिकटों पर भी दर्शक खासी रूचि दिखा रहे हैं.

 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment