हार्दिक ने अपने करियर का रूख बदल दिया है: द्रविड़

Last Updated 26 Sep 2017 07:25:24 PM IST

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को लगता है कि युवा आल राउंडर हार्दिक पंड्या ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में परिस्थितियों की मांग के अनुसार खेलकर अपने करियर का रूख बदल दिया है.


राहुल द्रविड़ और हार्दिक पंड्या (फाइल फोटो)

द्रविड़ पिछले साल भारत ए के आस्ट्रेलिया दौरे पर पंड्या के कोच थे, उन्होंने उम्मीद जतायी कि भारत ए के मौजूदा खिलाड़ी भी पंड्या के बल्लेबाजी के प्रति रवैये का अनुकरण कर सकते हैं.

उन्होंने विजयवाड़ा में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ भारत ए के अनौपचारिक टेस्ट के दौरान कहा,   हार्दिक किसी भी परिस्थिति में खेलने को तैयार रहता है और वह ऐसा नैसर्गिक खेल नहीं खेलता है, जिसके बारे में हम अकसर बात करते हैं. श्रेय पूरी तरह से उसे दिया जाना चाहिए.  

द्रविड़ ने ईएसपीएन क्रिकइंफो डाट काम से कहा,  वह ऐसा खिलाड़ी है जिसने अपने करियर का रूख बदल दिया है.  

पंड्या छक्के जड़ने की अपनी काबिलियत से सभी के आकर्षण का केंद्र बन गये हैं और उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा पांच वनडे मैचों की सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने अभी तक तीन मैचों में मैच जीताने वाले दो अर्धशतक जड़े हैं.

पहले वनडे में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर 83 रन की मैच विजयी पारी खेली जबकि तीसरे वनडे में जब उन्हें चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये भेजा गया तो उन्होंने 78 रन की पारी खेली.



द्रविड़ ने कहा,   अगर वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करता है तो वह एक विशेष तरह से बल्लेबाजी करता है. अगर वह छठे नंबर पर खेलता है तो वह दूसरे तरीके से खेलता है. कल अगर वह चार विकेट पर 80 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी के लिये उतरता है तो वह शायद ऐसा ही करेगा जैसा उसने पहले वनडे में धोनी के साथ किया था. इससे परिपक्वता दिखती है और आप यही देखना चाहते हो.  

द्रविड़ पिछले दो वर्षो से भारत की अंडर-19 और ए टीमों को कोचिंग दे रहे हैं. उन्होंने कहा, मैं अकसर नैसर्गिक खेल की बात सुनता हूं, लेकिन इससे मुझे निराशा होती है क्योंकि मेरा मानना है कि नैसर्गिक खेल जैसी कोई चीज नहीं होती. यह सिर्फ परिस्थितियों के अनुसार खेलना होता है.   उन्हें लगता है कि पंड्या बहुत बढ़िया उदाहरण है कि विभिन्न हालात में कैसे अलग-अलग तरह से बल्लेबाजी करनी चाहिए.

उन्होंने कहा,   आपको अलग परिस्थितियों में अलग तरह से बल्लेबाजी करना सीखना चाहिए और अगर आप ऐसा कर सकते हो जैसा हार्दिक इस समय प्रदर्शन कर रहा है तो यह क्रिकेटर के विकास का संकेत है.  

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment