महिला विश्व कप क्रिकेट में भारत ने इंग्लैंड को 228 पर रोका

Last Updated 23 Jul 2017 07:16:53 PM IST

तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (23 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के सटीक प्रदर्शन की बदौलत भारत ने मेजबान इंग्लैंड को महिला विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में सात विकेट पर 228 रन के स्कोर पर रोक दिया.


(फाइल फोटो)

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजों ने खिताबी मुक़ाबले में सटीक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. झूलन गोस्वामी ने 10 ओवर में 23 रन पर तीन विकेट, पूनम यादव ने 10 ओवर में 36 रन पर दो विकेट और राजेरी गायकवाड ने 10 ओवर में 49 रन पर एक विकेट लिया.
         
इंग्लैंड ने 47 रन की ठोस शुरुआत के बाद 16 रन के अंतराल में तीन विकेट गंवाए. मेजबान टीम फिर संभली और उसने चौथे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की. इंग्लैंड का 33 वें ओवर में स्कोर तीन विकेट पर 146 रन था और अब उसकी स्थिति मजबूत नजर आ रही थी, लेकिन इसी ओवर में झूलन ने सारा टेलर (45) और फ्रान विल्सन (0) को लगातार गेंदों पर आउट कर इंग्लैंड के बढ़ते क़दमों पर ब्रेक लगा दिया.


        
इंग्लैंड की ओपनरों लॉरेन विनफील्ड ने 24 और टैमी ब्यूमोंट ने 23 रन बनाये. टेलर ने 62 गेंदों पर 45 रन बनाये जिसमें कोई बॉउंड्री नहीं थी. झूलन ने नताली शिवर को भी आउट किया जिन्होंने 68 गेंदों पर 51 रन में पांच चौके लगाए. कैथरीन ब्रंट ने 42 गेंदों में 34 और जेनी गुन ने 38 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाकर इंग्लैंड को 228 तक पहुंचाया.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment