भारत के खिलाफ टी20 के लिए क्रिस गेल वेस्टइंडीज टीम में शामिल, मचा सकते हैं धमाल

Last Updated 05 Jul 2017 12:30:11 PM IST

आकमक बल्लेबाज क्रिस गेल को भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले एकमात्र टी20 मैच के लिए वेस्टइंडीज की टीम में शामिल किया गया है.


आकमक बल्लेबाज क्रिस गेल (फाइल फोटो)

टी20 प्रारूप में 35.32 की औसत से 1519 रन बनाकर वेस्टइंडीज के सबसे सफल बल्लेबाज गेल को लेंडल सिमंस की जगह टीम में शामिल किया गया है जो अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 श्रृंखला के दौरान रनों के लिए जूझ रहे थे.
     
अपने घरेलू मैदान सबीना पार्क पर यह गेल का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच होगा. टी20 अंतरराष्ट्रीय में दो शतक जड़ने वाले गेल ने वेस्टइंडीज की ओर से पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड के खिलाफ वि टी20 2016 का फाइनल खेला था.
     
टेस्ट और वनडे में टीम की अगुआई करने वाले आलराउंडर जेसन होल्डर को एक बार फिर आराम दिया गया है और टीम की कमान कार्लोस ब्रेथवेट के हाथ में होगी.


     
चयन समिति के अध्यक्ष कर्टनी ब्राउन ने कहा, हम टी20 टीम में क्सि गेल की वापसी का स्वागत करते हैं. वह इस प्रारूप में सबसे शानदार बल्लेबाज हैं और हमारी टीम के शीर्ष क्म को मजबूत करेंगे. 
     
मेजबान टीम फिलहाल पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में 1-2 से पिछड़ रही है और उसके पास कल अंतिम मैच जीतकर श्रृंखला बराबर करने का मौका होगा.    

टीम इस प्रकार है:
      कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), सैमुअल बद्री, रोन्सफोर्ड बीटन, क्रिस गेल, एविन लुईस, जेसन मोहम्मद, सुनील नारायण, कीरोन पोलार्ड, रोवमैन पावेल, मार्लन सैमुअल्स, जिरोम टेलर, चाडविक वाल्टन और केसरिक विलियम्स.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment