आईपीएल : पंजाब ने गुजरात को 26 रनों से हराया

Last Updated 23 Apr 2017 07:41:55 PM IST

किंग्स इलेवन पंजाब ने रविवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 26वें मैच में गुजरात लायंस को उसी के घर में 26 रनों से हरा दिया.




(फाइल फोटो)

सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने 189 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में सुरेश रैना की गुजरात लायंस टीम 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 162 रन ही बना सकी.

विपक्षी टीम के घरेलू मैदान पर किंग्स इलेवन की आईपीएल-10 में यह पहली जीत है, जिसके बल पर वह अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई.

हाशिम अमला (65) की अर्धशतकीय पारी और कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (31), शॉन मार्श (30) और अक्षर पटेल (34) की ओर से दिए गए अहम योगदान के दम पर पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 188 रन बनाए.



गुजरात के लिए इस पारी में एंड्रयू टाई ने दो विकेट लिए, जबकि अग्रवाल, जडेजा, सिंह और स्मिथ को एक-एक सफलता हासिल हुई.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टीम के लिए दिनेश कार्तिक (नाबाद 58) ने सर्वोच्च योगदान दिया, जबकि कप्तान रैना ने 32 रन बनाए. गुजरात का कोई भी बल्लेबाज बड़े शॉट खेलने में सफल नहीं रहा और पूरी टीम की ओर से सिर्फ दो छक्के लगे.

पंजाब के लिए संदीप शर्मा, केसी करियप्पा और पटेल ने दो-दो विकेट लिए, वहीं मोहित शर्मा को एक सफलता मिली.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment