कोहली की आईपीएल में उपलब्धता का आकलन अप्रैल के दूसरे हफ्ते में

Last Updated 01 Apr 2017 10:00:17 PM IST

भारतीय कप्तान विराट कोहली की आईपीएल 10 में उपलब्धता के बारे में इस महीने के दूसरे हफ्ते में ही पता चला पाएगा क्योंकि वह अपने चोटिल कंधे के रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं. बीसीसीआई ने शनिवार को यह जानकारी दी.


विराट कोहली और आर अश्विन का आईपीएल में खेलना संदिग्ध (फाइल फोटो)

आस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में संपन्न घरेलू श्रृंखला का हिस्सा रहे भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस स्थिति पर अपडेट देते हुए बीसीसीआई ने कहा कि कोहली रांची टेस्ट के दौरान लगी चोट के लिए रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे.

बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा, \'\'भारतीय कप्तान दायें कंधे में लगी चोट के बाद रिहैबिलिटेशन से गुजरेगा. उसके उबरने का आकलन अप्रैल के दूसरे हफ्ते में किया जाएगा जिससे कि आईपीएल 2017 में खेलने के लिए वापसी की असल तारीख तय की जा सके.\'\'

भारत के कई शीर्ष खिलाड़ी या तो आईपीएल में हिस्सा नहीं लेंगे या फिर इस लुभावनी प्रतियोगिता के कुछ शुरूआती मैचों में उन्हें आराम दिया जाएगा. भारत में व्यस्त घरेलू सत्र के बाद जून में इंग्लैंड में चैम्पियन्स ट्राफी के दौरान पूरी तरह फिट होने के लिए इन्हें कुछ आराम की जरूरत है. भारत 2013 में जीते इस खिताब का बचाव करने के इरादे से उतरेगा.

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से खेलने वाले भारत के शीर्ष आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन स्पोर्ट्स हर्निया के कारण पूरे आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे जबकि टेस्ट सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान) और लोकेश राहुल (आरसीबी) भी कंधे के आपरेशन की संभावना के कारण लगभग बाहर हो गए हैं.

बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने कहा है कि अश्विन पूरे आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे क्योंकि ग्रोइन के दर्द से उबरने के लिए उन्हें छह से आठ हफ्ते के रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई है.

बीसीसीआई ने कहा, \'\'आलराउंडर आर अश्विन ने ग्रोइन में दर्द की शिकायत की थी और उन्हें छह से आठ हफ्ते के रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई है और इसलिए वह आगामी आईपीएल सत्र के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.\'\'     

राहुल और विजय के संदर्भ में बीसीसीआई ने कहा, \'\'सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को अपने बायें कंधे की सर्जरी करानी पड़ सकती है और शायद वह आईपीएल 2017 सत्र के लिए उपलब्ध नहीं हों क्योंकि इस दौरान उन्हें रिहैबिलिटेशन से गुजरना पड़ सकता है.\'\'



विज्ञप्ति के अनुसार, \'\'भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को दायीं कलाई की सर्जरी की जरूरत है और साथ ही बायें कंधे के रिहैबिलिटेशन से भी गुजरना होगा और इसलिए वह शायद आईपीएल 2017 में नहीं खेल पाएं.\'\'

कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज उमेश यादव और गुजरात लायंस के रविंद्र जडेजा को भी तरोताजा होने के लिए कुछ समय दिया गया है और वह शायद अपनी फ्रेंचाइजियों के शुरूआती मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हों. उमेश और जडेजा का चैम्पियन्स ट्राफी के लिए भारतीय टीम में चयन लगभग तय है.

बीसीसीआई ने कहा, \'\'रविंद्र जडेजा और उमेश यादव को उबरने के लिए दो हफ्ते के आराम की सलाह दी गई है. जडेजा की उस अंगुली में परेशानी है जिससे वह गेंद को स्पिन कराते हैं और उमेश के दायें कूल्हे और कमर में जकड़न है.\'\'

मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा और टीम के उनके साथी हार्दिक पंड्या को आईपीएल सत्र में खेलने के लिए फिट घोषित किया गया है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment