कबड्डी विश्व कपः भारत की पुरुष-महिला दोनों टीमें बनी चैंपियन, पीएम ने दी बधाई

Last Updated 21 Dec 2014 11:15:41 AM IST

भारतीय पुरुष टीम ने लगातार पांचवां वहीं महिला टीम कबड्डी विश्व कप में लगातार चौथी बार चैंपियन बनी हैं.




कबड्डी टीम (file phto)

फाइनल में भारतीय पुरुष टीम ने पाकिस्तान को चौथी बार 45-42 से हराया जबकि महिला टीम ने दूसरी बार न्यूजीलैंड को 36-27 से मात दी.

पुरुष-महिला वर्गों में इन्हीं दोनों टीमों के बीच लुधियाना में हुए पिछले विश्व कप का फाइनल खेला गया था और भारत ही विजेता रहा था.

पुरुष वर्ग में भारत के लिए रेडर संदीप सिंह ने 10 और संदीप लुद्दार ने 10 अंक बनाए. पाकिस्तान के लिए रेडर शफीक अहमद चिश्ती, मोहम्मद इरफान और अकमल सज्जाद डोगर ने क्रमशः 15, 13 और 6 अंक बनाए.

महिला फाइनल में भारतीय रेडर प्रियंका देवी और राम बटेरी ने आठ-आठ अंक बनाए. न्यू जीलैंड के लिए लानी पेरेसी ने 12 अंक बनाए.

इस मौके पर मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और खेलमंत्री सर्वानंद सोनोवाल मौजूद थे.

भारत की दोनों टीमों की इस बड़ी जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है. पीएम मोदी ट्वीट किया, 'ग्रेट न्यूज! हमारी पुरुष और महिला कबड्डी टीमों ने विश्व कप जीत लिया है. खिलाड़ियों को मेरी तरफ से बधाई. हम बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.'

प्रधानमंत्री ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय पुरुष और महिला कबड्डी टीमों को विश्व कप जीतने की बधाई दी. मोदी ने कहा कि विश्व कप जीतने वाले खिलाडियों ने देश का गौरव बढाया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, शानदार खबर है. हमारी पुरुष और महिला कबड्डी टीमों ने कबड्डी विश्व कप जीत लिया है. खिलाडियों को मेरी बधाई. हमें बहुत गर्व है. प्रधानमंत्री ने कहा, पुरुष टीम के लिए यह लगातार पांचवीं और महिला टीम के लिए लगातार चौथी जीत है. सही मायने में शानदार प्रदर्शन.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment