विवाद खत्म करने के लिए बीसीसीआई के साथ बैठक करेगा वेस्टइंडीज

Last Updated 23 Oct 2014 12:44:34 PM IST

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्लूसीबी) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ बैठक करने का फैसला किया है.


(फाइल फोटो)

वेस्टइंडीज की टीम के भारत दौरा बीच में रद्द कर देने के कारण शुरू हुए विवाद को सुलझाने के लिए डब्लूसीबी ने बीसीसीआई के साथ बैठक करने का फैसला किया.

बीसीसीआई की कार्यसमिति की मंगलवार को संपन्न हुई बैठक में दौरा रद्द होने के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पर 400 करोड़ रूपए का जुर्माना लगाने का फैसला किया था. इसके साथ ही वेस्टइंडीज के आयोजित सभी दौरों को रद्द करने का भी निर्णय लिया गया था.

\\बीसीसीआई के कार्रवाई करने की स्थिति में वेस्टइंडीज बोर्ड पर इसका बड़ा आर्थिक प्रभाव पड़ सकता है. देश के क्रिकेट पर भी असर पड़ेगा. डब्लूसीबी ने भी मंगलवार को आपात बैठक कर इस मुद्दे पर दुख व्यक्त किया था.

वेस्टइंडीज की टीम ने डब्लूसीबी के साथ भुगतान विवाद के कारण भारत दौरा बीच में ही रद्द कर दिया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment