WFI protest : बृजभूषण शरण की कुर्सी गई!

Last Updated 14 May 2023 07:51:22 AM IST

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने WFI के महासचिव को महासंघ के वित्तीय लेखे-जोखे सहित सभी आधिकारिक दस्तावेज तदर्थ पैनल के हवाले करने का आदेश दिया है।


WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह

IOA ने जारी एक पत्र में आदेश दिया कि WFI की शासकीय समिति महासंघ के कामकाज में कोई भूमिका नहीं निभाएगी।

WFI ने कहा कि उसे IOA का आदेश मानने में कोई आपत्ति नहीं है।

उल्लेखनीय है कि पहलवानों के अप्रैल में प्रदर्शन पर लौटने के बाद IOA ने WFI के संचालन और चुनाव आयोजित करने के लिये एक तदर्थ पैनल का गठन किया था।

ये एथलीट महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोप (Allegations of sexual harassment of female wrestlers) में WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment