बजरंग व विनेश ने 15 दिनों में पहली बार मैट पर किया अभ्यास

Last Updated 09 May 2023 08:01:49 AM IST

पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट एशियाई खेलों के ट्रॉयल के लिए तैयार होने के लक्ष्य के साथ 15 दिनों में पहली बार सोमवार को मैट पर उतरे जबकि भारतीय ओलंपिक समिति (IOA) की तदर्थ समिति ने एशियाई चैंपियनशिप (अंडर-17 और अंडर-23) के चयन ट्रॉयल के लिए गतिविधियों को शुरू करने की योजना पर काम शुरू कर दिया।


बजरंग व विनेश ने 15 दिनों में पहली बार मैट पर किया अभ्यास

बजरंग (Bajrang Punia), विनेश (Vinesh Phogat) और साक्षी मलिक (Sakshi Malik) के अलावा बड़ी संख्या में पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर प्रदर्शन कर रहे है ऐसे में उन्हें अभ्यास के लिए साथी मिलने का सवाल ही नहीं था। इन पहलवानों ने बृजभूषण पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप (Allegations of sexual exploitation of female wrestlers) लगाया है।

बजरंग और विनेश ने जनवरी के बाद से किसी भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के द्वारा उनकी मांग पर विदेश में प्रशिक्षण की मंजूरी मिलने के बाद भी ये दोनों पहलवान अभ्यास के लिए विदेश नहीं गए है।

कुछ समय पहले तक वे इस बात पर अड़े थे कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती वे अभ्यास शिविर या अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा नहीं करेंगे। पिछले पखवाड़े में उन्होंने जंतर-मंतर पर ही दो हल्के अभ्यास सत्रों में भाग लिया था।

विनेश ने हालांकि रविवार को कहा था कि वे अभ्यास शुरू करेंगी और अब टूर्नामेंट से दूर नहीं रहेंगी। बजरंग ने जितेंद्र किन्हा के साथ पास के एक स्टेडियम में एक घंटे के सत्र में भाग लिया।

विनेश ने अपनी चचेरी बहन संगीता और रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक के साथ अभ्यास किया। सत्यव्रत कादियान (Satyavrat Kadiyan) ने अपने भाई सोमबीर के साथ अभ्यास किया।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment