एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप: भारत की बिंदियारानी देवी ने जीता रजत

Last Updated 06 May 2023 08:24:04 PM IST

भारत की बिंदियारानी देवी ने एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप में महिला 55 किग्रा वर्ग में शनिवार को 194 किग्रा का कुल भार उठाकर रजत पदक जीत लिया। उन्होंने स्नैच में 83 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 111 किग्रा वजन उठाया।


एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप: भारत की बिंदियारानी देवी ने जीता रजत

राष्ट्रमंडल खेल 2022 की रजत विजेता ने स्नैच में पहले प्रयास में 80 किग्रा और दूसरे प्रयास में 83 किग्रा का वजन उठाया। उनका 85 किग्रा का आखिरी प्रयास अमान्य रहा।

बिंदियारानी ने क्लीन एंड जर्क में 109 किग्रा से शुरूआत की। दूसरे प्रयास में उन्होंने 111 किग्रा वजन उठाया। 115 किग्रा पर उनका तीसरा प्रयास अमान्य रहा। लेकिन 111 किग्रा का उनका सफल प्रयास उन्हें रजत दिलाने के लिए पर्याप्त था।

चीन की चेन गुआन लिंग ने कुल 204 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण जीता। उन्होंने स्नैच में 90 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 114 किग्रा वजन उठाया। विएतनाम को इस स्पर्धा में कांस्य पदक मिला।

आईएएनएस
जिंजू (दक्षिण कोरिया )


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment