पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी: मनीष कौशिक, हुसामुद्दीन और गौरव सोलंकी क्वार्टर फाइनल में

Last Updated 03 Jan 2023 08:40:59 PM IST

2019 में आयोजित विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता मनीष कौशिक, 2022 एशियाई चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन गौरव सोलंकी ने मंगलवार को अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर यहां जारी 6वीं एलीट पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।


पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी: मनीष कौशिक, हुसामुद्दीन और गौरव सोलंकी क्वार्टर फाइनल में

सर्विसेज स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (एसएससीबी) का प्रतिनिधित्व कर रहे मनीष कौशिक (63.5 किग्रा) ने आंध्र प्रदेश के संदीप डोनी के खिलाफ ताकतवर प्रदर्शन किया। 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता ने अपने प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ने के लिए अपनी असाधारण तकनीकी क्षमता का भी प्रदर्शन किया और दूसरे राउंड में रेफरी द्वारा मैच रोके जाने के बाद विजेता घोषित किये गए। वह अंतिम-8 दौर में मणिपुर के रोहित निंगहौगन सिंह और झारखंड के नीरज कुमार सिंह के बीच होने वाले बाउट के विजेता से भिड़ेंगे।

दूसरी ओर, हुसामुद्दीन (57 किग्रा), जो एसएससीबी का ही प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, मिजोरम के लल्लवमावमा के खिलाफ रिंग में खड़े थे। दो बार के राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता मैच के दौरान अपने फार्म के शीर्ष पर थे और एकतरफा अंदाज में अपने प्रतिद्वंद्वी को हराने में सफल रहे। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उनका सामना उत्तर प्रदेश के मनीष राठौड़ से होगा।

हरियाणा निवासी सोलंकी (60 किग्रा) अपने अंतिम-16 दौर के मुकाबले में मध्य प्रदेश के हरेंद्र सिंह से भिड़े। दमदार प्रदर्शन करते हुए सोलंकी अपने तेज आक्रमण और शानदार डिफेंस के साथ बाउट की शुरूआत से ही पूरी तरह से नियंत्रण में दिखाई दे रहे थे। अंतत: उसने अपने प्रतिद्वंदी को मात देते हुए 5-0 से जीत दर्ज की और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) का प्रतिनिधित्व कर रहे 2022 एशियाई चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता गोविंद साहनी (48 किग्रा) ने जम्मू-कश्मीर के मानसिंह को 5-0 के अंतर से एकतरफा अंदाज में हराया। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उनका सामना अरुणाचल प्रदेश के हेली टाना तारा से होगा।

साहनी के आरएसपीबी टीम के साथी वरिंदर सिंह (60 किग्रा) ने इसी तरह से एसएससीबी के इब्राहिम मोहम्मद को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। 2021 एशियाई चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता क्वार्टर फाइनल बाउट में गौरव सोलंकी के खिलाफ रिंग में उतरेंगे।

2021 एशियन यूथ चैंपियन बिस्वमित्र चोंगथम (51 किग्रा), जो इस बार एसएससीबी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, ने आंध्र प्रदेश के प्रभुदास यदला पर शानदार तरीके से 5:0 के अंतर से जीत दर्ज की। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना हरियाणा के योगेश से होगा।

इस साल चैंपियनशिप में 13 विभिन्न भार वर्गों के कुल 386 मुक्केबाज भाग ले रहे हैं।

बुधवार को सभी क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

आईएएनएस
हिसार


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment