सेना प्रमुख जनरल एम.एम. नरवणे ने नीरज को बधाई दी

Last Updated 11 Aug 2021 04:12:04 PM IST

टोक्यो ओलंपिक में ट्रैक और फील्ड इवेंट में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा को भारतीय सेना प्रमुख जनरल एम.एम. नरवणे ने मंगलवार को रायसीना हिल स्थित साउथ ब्लॉक में मुलाकात कर बधाई दी।


सेना प्रमुख जनरल एम.एम. नरवणे ने नीरज को बधाई दी

हरियाणा के एथलीट नीरज भारतीय सेना में 4 राजपूताना राइफल्स में सूबेदार हैं। उन्होंने टोक्यो से दिल्ली वापस आने के एक दिन बाद साउथ ब्लॉक का दौरा किया।

नरवणे ने इसके साथ ही नीरज के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की।

भरतीय सेना ने एक ट्वीट में कहा, जनरल एमएम नरवणे ने सूबेदार नीरज चोपड़ा के साथ बातचीत की और टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाला फेंक इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने पर उन्हें बधााई दी और उनकी इस उपलब्धि के लिए सराहना की।



सेना ने आगे कहा, जनरल एमएम नरवने ने सूबेदार नीरज के परिवार के सदस्यों को भी बधाई दी।

सेना ने नीरज और उनके परिवार के सदस्यों की नरवणे से मुलाकात की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर साझा कीं।

राजपूताना राइफल्स के कर्नल लेफ्टिनेंट जनरल कंवल जीत सिंह ढिल्लों ने भी नीरज और पहलवान दीपक पुनिया को सम्मानित किया। पुनिया टोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहे थे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment