महिला हॉकी : बेल्जियम ने प्रो लीग में अमेरिका को 6-1 से हराया

Last Updated 17 May 2021 03:49:13 PM IST

बेल्जियम की महिला हॉकी टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एफआईएच हॉकी प्रो लीग के मुकाबले में अमेरिका को 6-1 से करारी शिकस्त दी।


महिला हॉकी : बेल्जियम ने प्रो लीग में अमेरिका को 6-1 से हराया

बेल्जियम की महिला टीम ने अमेरिका को पहले मैच में भी 3-0 से हराया था । इस जीत के साथ ही टीम ने दो मैचों से छह अंक अर्जित कर लिए हैं। बेल्जियम की प्रो लीग में 11 मैचों में यह तीसरी जीत है। वहीं अमेरिका प्रो लीग में सबसे नीचे है।

बेल्जियम के लिए एमब्रे बालेंबिन ने 16 वें और 31 वें मिनट में, स्टेफनी बेंडन बोरे ने 23 वें और 34 वें, शौंडा इकेगवोंडु ने 24 वें और लुसिया ब्रेसी ने 35 वें मिनट में गोल किए। अमेरिका के लिए लिनिया गोंजालेज ने 54वें मिनट में एकमात्र गोल किया।

आईएएनएस
एंटवर्प


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment