महिला फुटबाल: अमेरिका रिकॉर्ड चौथी बार बना चैंपियन, जीत के जश्न डूबे टीम को ट्रंप ने दी बधाई

Last Updated 08 Jul 2019 01:25:18 PM IST

विश्व कप फुटबाल में अमेरिकी महिला टीम की जीत के जश्न में राजनेता, खिलाड़ी और अलग अलग तबकों के लोग शामिल हुए जबकि न्यूयार्क के मेयर ने विजयी टीम के लिये परेड का ऐलान किया।


अमेरिका ने चौथी बार जीता फीफा वर्ल्ड कप

अमेरिका ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए रविवार को यहां मौजूदा यूरोपीयन चैम्पियन नीदरलैंड्स को 2-0 से मात देकर लगातार दूसरी बार फीफा विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। कुल मिलाकर अमेरिका का यह चौथा विश्व कप खिताब है। इससे पहले, अमेरिका ने 1991, 1999 और 2015 में विश्व कप जीता था।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूजर्सी में कहा, ‘‘मैं महिला फुटबाल टीम को विश्व कप जीतने पर बधाई देता हूं। यह अद्भुत उपलब्धि है।’’      



न्यूयार्क के मेयर बिल डे ब्लासियो ने कहा, ‘‘अमेरिकी टीम का आत्मविास और दृढता सभी के लिये प्रेरणास्रोत है। उनका स्वागत परेड के साथ किया जायेगा।’’

फाइनल मुकाबले में अमेरिका के लिए दिग्गज मेगन रेपिनो और रोज लावेले ने गोल दागे। रेपिनो ने पेनाल्टी जबकि लावेले ने फील्ड गोल किया।

बीबीसी के अनुसार, रेपिनो को गोल्ड बूट दिया गया, उन्होंने टूर्नामेंट में कुल छह गोल दागे। एलेक्स मॉर्गन ने भी प्रतियोगिता में इतने ही गोल किए लेकिन अधिक समय लेने के कारण उन्हें गोल्डन बूट नहीं मिला।



मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। नीदरलैंड्स ने एक योजना के तहत गेंद को नियंत्रण में रखा और अमेरिका को अधिक मौके नहीं दिए।

अमेरिका ने कई बार गेंद छीन कर अटैक भी किए, लेकिन उसे 18 गज के बॉक्स के अंदर सफलता नहीं मिली।



दूसरा हाफ पूरी तरह से अमेरिका के नाम रहा। नीदरलैंड्स शुरुआत से ही दबाव में नजर आई जिसका लाभ अमेरिका को 61वें मिनट में मिला। 61वें मिनट में स्टार खिलाड़ी मॉर्गन के खिलाफ डच खिलाड़ी ने फाउल किया और अमेरिका को पेनाल्टी मिली।

रेपिनो ने बिना कोई गलती किए हुए गेंद को गोल में डालकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। इसके आठ मिनट बाद, अमेरिका ने एक और अटैक किया। इस बार लावेले को बॉक्स के पास जगह मिली और उन्होंने गोल करते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

एजेंसियां
ल्योन (फ्रांस)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment