भारत ने उज्बेकिस्तान को 10-0 से रौंदा

Last Updated 11 Jun 2019 01:05:24 AM IST

आकाशदीप सिंह की शानदार हैट्रिक और वरुण कुमार के दो गोलों की मदद से मेजबान भारत ने उज्बेकिस्तान को एकतरफा अंदाज में 10-0 से रौंदकर एफआईएच हॉकी सीरीज फाइनल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली।


भुवनेश्वर : भारत और उज्बेकिस्तान मैच का दृश्य।

दिन के अन्य मैचों में पूल बी में अमेरिका और जापान का मुकाबला 2-2 से बराबर रहा जबकि दक्षिण अफ्रीका ने इसी पूल में मैक्सिको को 6-0 से पराजित किया।

भारत की पूल ए में यह लगातार तीसरी जीत है। उसने अपने पहले मुकाबले में रुस को 10-0 से फिर पोलैंड को 3-1 से हराया था। भारत लगातार तीसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गया है।  विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान की टीम भारत ने 43वीं रैंकिंग के उज्बेकिस्तान को मुकाबले में टिकने का कोई मैका नहीं दिया।

भारत ने चौथे मिनट में बढ़त बनायी और लगातार गोल करते हुए 60वें और अंतिम मिनट में 10वां गोल दागा। आकाशदीप ने 11वें मिनट में पेनल्टी कार्नर और 26वें तथा 53वें मिनट में मैदानी गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की।

वरुण ने चौथे और 22वें मिनट में दो गोल दागे। मंदीप सिंह ने 30वें और 60वें मिनट में गोल किए।

वार्ता
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment